यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए जरूरी गाइडलाइन, करने होंगे ये तीन जरूरी काम, तब ही हो सकेगी वतनवापसी
- हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिए गए है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस विवाद ने अब युद्ध का रूप ले लिया है। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में अपना सैन्य अभियान शुरू कर दिया था। यूक्रेन के कई ठिकानों पर रूसी सेना ने मिसाइल और बम भी गिराए हैं। जिससे केवल यूक्रेन के लोगों के साथ ही कई देश भी परेशान है क्योंकि वहां उनके नागरिक फंसे हुए है। जिसमें भारत एक प्रमुख देश है। क्योंकि भारत के 18 से 20 हजार के करीब छात्र फंसे है।
EAM @DrSJaishankar Reached out to FM Péter Szijjártó of Hungary on the Ukraine evacuation.
FM has promised full cooperation to facilitate evacuation from Debrecen. @MEAIndia @IndianDiplomacy @BshBudapest https://t.co/EJm3ppELri
— Indian Embassy in Hungary (@IndiaInHungary) February 24, 2022
छात्रों को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय चिंतित नजर आ रहा है। हालांकि भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि वह यूक्रेन में फंसे हुए लोगों के लिए अन्य तरीकों पर विचार कर रही है। जिससे भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकाला जा सके। भारत सरकान ने कहा है कि भारतीयों को वापस लाने के लिए 26 फरवरी को दो स्पेशल फ्लाईट भेजीं जायेगी ।
भारतीय एंबेसी ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों के लिए एडवाईजरी जारी की है। सूत्रों की माने तो वहां फंसे लोगों को वापस लाने में आने वाले खर्च को भारत सरकार स्वंय उठाने का निर्णय ले सकती है।
एंबेसी ने कहा है कि भारत सरकार और भारतीय एंबेसी हंगरी और रोमानिया में इवेक्यूएशन प्वाईंट बनाने पर बात कर रही है। इसके साथ ही भारतीय लोगों को सुरक्षित रूप से इन इवेक्यूएशन प्वाईंट पर पंहुचने की बात कही है। इसके साथ ही कहा गया है कि हेल्पलाइन नम्बर भी जारी कर दिए गए है। जिससे लोगों की मदद की जा सके या फिर उनको निर्देशित किया जा सके, और उनको एक साथ इवेक्यूएशन प्वाइंट तक लाया जा सके.
Created On :   25 Feb 2022 4:33 PM IST