महिला सांसदों को ट्रंप की चेतावनी- अमेरिका से नफरत है तो यहां से चले जाओ
- अगर आप यहां खुश नहीं हैं तो यहां से जा सकते हैं
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी की महिला सांसदों पर साधा निशाना
- ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- अमेरिका एक आजाद
- खूबसूरत और सफल देश है
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की महिला सांसदों के बीच लगातार जुबानी जंग तेज होती जा रही है। ट्रंप ने अब डेमोक्रेट पार्टी की चार महिला नेताओं को खुली चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है, अगर अमेरिका पसंद नहीं है तो यहां से चले जाओ।
राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने ट्वीट में लिखा है, अमेरिका एक आजाद देश है। अमेरिका खूबसूरत और सफल भी है। अगर आप हमारे देश से नफरत करते हैं, अगर आप यहां खुश नहीं हैं तो देश छोड़कर यहां से जा सकते हैं।
Our Country is Free, Beautiful and Very Successful. If you hate our Country, or if you are not happy here, you can leave!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 16, 2019
ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने डेमोक्रेट पार्टी की नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, डेमोक्रेट कांग्रेस की महिलाओं ने जो कहा है कि उससे घृणित और नफरत फैलाने वाली बात कभी नहीं कही गई है। सदन में इस तरह की बात किसी ने नहीं कही। उनकी टिप्पणी, एंटी इजराइल, एंटी यूएसए और आतंकवादी समर्थित है।
The Democrat Congresswomen have been spewing some of the most vile, hateful, and disgusting things ever said by a politician in the House or Senate, yet they get a free pass and a big embrace from the Democrat Party. Horrible anti-Israel, anti-USA, pro-terrorist public.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 16, 2019
दरअसल डेमोक्रेट पार्टी की महिला सांसदों ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की थी। इसके जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर उन महिला सांसदों पर निशाना साधा है। ट्रंप ने सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, इल्हान ओमर, राशिदा तलाइब और अयाना प्रेस्ली पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए हैं।
This is a president who has openly violated the very values our country aspires to uphold: Equality under the law, religious liberty, equal protection and protection from persecution. 1/
— Ilhan Omar (@IlhanMN) July 16, 2019
pic.twitter.com/3N3F5xAmUF
इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका की अश्वेत महिला सांसदों पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए कहा था, वे अमेरिका छोड़कर अपने उजड़े और अपराध ग्रस्त देशों में लौट जाएं, जहां से वे आई हैं। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर डेमोक्रेट सांसदों का हवाला देते हुए ट्वीट किया था। राष्ट्रपति की इस टिप्पणी के बाद से विवाद जारी है।
It’s important to note that the President’s words yday, telling four American Congresswomen of color “go back to your own country,” is hallmark language of white supremacists.
— Alexandria Ocasio-Cortez (@AOC) July 15, 2019
Trump feels comfortable leading the GOP into outright racism, and that should concern all Americans.
डेमोक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों और वरिष्ठ सांसदों ने नस्लीय और घृणा से भरे इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की थी। अमेरिका के अश्वेत व महिलावादी समूह ट्रंप के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हालांकि ट्रंप ने इन आलोचनओं को खारिज करते हुए कहा था, वे ट्वीट्स नस्लीय नहीं हैं। मेरी रगों में नस्लीय दुर्भावना का खून नहीं है।
डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रंप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि, ट्रंप की टिप्पणी नस्लीय हैं। डेमोक्रेट सांसदों ने कहा, ट्रंप के कथित नस्लीय ट्वीट उनके सांसदों मिनिसोटा की इल्हान उमर, न्यूयॉर्क की एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्तेज, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली को लेकर किए थे।
Created On :   17 July 2019 9:42 AM IST