Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 904 पहुंचा

Death toll in coronavirus outbreak in china and other parts of the world reached 904
Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 904 पहुंचा
Coronavirus: कोरोना वायरस का कहर जारी, मौत का आंकड़ा 904 पहुंचा
हाईलाइट
  • चीन में कोरोना वायरस से 904 लोगों की मौत
  • जांच कराने पर 1000 युआन का इनाम
  • संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार से अधिक

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। चीन में मौत का आकंड़ा 904 पहुंच गया है। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से 89 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2,656 नए मामले सामने आए। शनिवार को 600 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। 

मिस्त्र मदद के लिए आगे आया
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ( Wang Yi)ने शुक्रवार को मिस्त्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी से फोन पर बातचीत की। शौकरी ने कहा, मिस्त्र कोरोना वायरस(Coronavirus) से लड़ने में चीन के साथ है। उन्हें यकीन है कि चीन महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की लड़ाई जीतेगा। वांग यी ने कहा कि चीन वायरस का मुकाबला कर रहा है।

चीन का कदम पारदर्शी-कोका
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोका ने चीनी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तेज और पारदर्शी कदम उठाने के लिए चीन सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि चीन सरकार ने सक्रिय रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ सहयोग किया, समय पर महामारी की रोकथाम की स्थिति और इसके इलाज करने का अनुभव साझा किया। जिससे अन्य देशों के रोग अनुसंधान के लिए एक ठोस आधार बनाया गया है। फहरेटिन कोका ने यह भी कहा कि चीन सरकार ने केवल 10 दिनों के कम समय में हजार बेड के अस्पताल का निर्माण पूरा किया, जिससे महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने का चीन का दृढ़ संकल्प देखा गया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि विभिन्न देशों को एक साथ महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ना चाहिए।

Coronavirus: इस चटोरी महिला ने फैलाया कोरोना वायरस! भूख लगने पर पिया था चमगादड़ का सूप

वायरस से निपटने अब ड्रोन आया आगे
कोरोनावायरस(Coronavirus) की वजह से लगातार हो रही मौतों से निपटने के लिए चीन सरकार भरसक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब महामारी से बचाव के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। ड्रोन न केवल लोगों को संक्रमण से बचने के उपाय बता रहा है, वरन लोगों के शरीर के तापमान को चेक कर रहा है और कीटाणुनाशक का छिड़काव कर रहा है।

Coronavirus: कोरोना वायरस से मरते दंपति का वीडियो वायरल, देखकर आंसू रोक नहीं पाएंगे

जांच रिपोर्ट अब 15 मिनट में आएगी
तियानजिन यूनिवर्सिटी (Tianjin University) में कोरोना वायरस की जांच के लिए एक नए टेस्ट विकसित किया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट महज 15 मिनट में आ जाएगी। इससे महामारी का रूप लेती इस बीमारी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के समय में बचत होगी। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, तियानजिन यूनिवर्सिटी ने बीजिंग बायोटेक कंपनी के साथ मिलकर इस जांच किट का विकास किया है। इस जांच किट का फिलहाल क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है और इसके बाद इसे मंजूरी के लिए स्वास्थ्य नियामक को भेजा जाएगा।

जांच कराने पर 1000 युआन का इनाम
कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुखार के लक्षण वाले मरीज खुद अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराएं। प्रशासन ने खुद जांच के लिए अस्पताल पहुंचने वालों को 1000 युआन इनाम देने की घोषणा की है। वहीं चीन के कामर्स मिनिस्ट्री ने कहा कि 21 देशों और एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा दान की गई 70 लाख मेडिकल मास्क, तीन लाख प्रोटेक्टिव सूट और दो लाख चश्मे (गॉगल्स) चीन पहुंच चुके हैं और जल्द ही इसे लोगों को वितरित किया जाएगा। उधर बीजिंग प्रशासन ने आम लोगों के एन95 मास्क लगाने पर पाबंदी लगा दी है। इसी तरह का फैसला पूर्वी प्रांत के झेजियांग प्रांत में लागू की गई है। इसका मकसद यह है कि एन95 मास्क उन मेडिकल प्रेफेशनल को मिले, जो इस महामारी से ग्रस्त लोगों के इलाज में लगे हुए हैं।
 

Created On :   10 Feb 2020 8:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story