कोरोना ने मचाया चीन में तांडव, श्मशान के बाहर लग रहीं कतारें, शवों को रखने के लिए गोदामों और पार्किंग लॉट का किया जा रहा उपयोग, जिंगपिंग सरकार ने कोरोना के आंकड़े देने से किया इनकार
- शवों को लाने-ले जाने के लिए किराए पर चल रही वैन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। बीते 20 दिनों में यहां लगभग 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। अकेले 21 सितंबर को देश में 3.7 करोड़ केस सामने आए थे। इस बीच जिंगपिंग सरकार ने ऐलान किया है कि वह आज से कोरोना संक्रमितों के आकड़ें के शेयर नहीं करेगा। चीन की हेल्थ कमीशन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि, वह अब कोरोना केसों की जानकारी नहीं शेयर करेगा। बता दें कि कमीशन की तरफ से पिछले तीन साल से प्रतिदिन कोरोना केस के आंकड़ें शेयर किए जा रहे थे।
श्मशानघाट के बाहर लग रहीं कतारें, गोदाम और पार्किंग स्थल में रखे जा रहे शव
चीन में कोरोना से बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। यहां श्मशानघाट में मरने वालों के अंतिम संस्कार के लिए बीते दो हफ्तों से वेटिंग है। चीन की मानवाधिकार कार्यकर्ता जेनिफर जेंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि बीजिंग शहर के श्मशानों में शवों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां इतनी अधिक संख्या में शव आ रहें हैं अंतिम संस्कार के लिए मृतकों के परिजन 20 दिन से वेटिंग में खड़े हैं। इसके अलावा स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, लोगों को शवों की अस्थियां लेने के लिए भी कई दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। अस्थियां देने के लिए यहां टोकन की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है।
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 25, 2022
जेंग ने अपने एक और ट्वीट में बताया कि चीन की चोंगकिंग सिटी में कोरोना से मरे लोगों की डेड बॉडीज को गाड़ियां पार्क करने वाले स्थान में रखा गया है। ऐसा करने की वजह श्मशान के बाहर पहले लगी वेटिंग लाइने हैं। जेंग ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उनके मुताबिक एक मस्जिद में शवों को रखा गया है।
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 25, 2022
अपने एक अन्य ट्वीट में जेंग ने बताया कि बीजिंग में सुअरों को रखने वाले गोदाम में लोगों के शवों को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां के सब डिस्ट्रिक में स्थित एक गोदाम में करीब 15 हजार लाशें रखी गई हैं।
शवों को लाने ले जाने के लिए किराए पर चल रही वैन
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 25, 2022
जेन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि शवों को श्मशान घाट तक लाने ले जाने के लिए किराए की वैन भी चल रही हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बीजिंग में एक श्मशान घाट के बाहर, चीनी व्यक्ति चिल्लाते हुए कहता है कि शवों को लाने-ले जाने के लिए चलती-फिरती कंपनियों के वैन भी किराए पर लिए जाते हैं। लाइन इतनी लंबी है कि 24 घंटे लाइन में लगने के बाद आप अंदर नहीं जा सकते। मैंने कम से कम 2 चलती कंपनियों के वैन देखे।"
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng 曾錚真言 (@jenniferzeng97) December 25, 2022
Created On :   25 Dec 2022 10:59 AM IST