अमेरिका में देखा गया चीन का जासूसी गुब्बारा

Chinas spy balloon seen in America
अमेरिका में देखा गया चीन का जासूसी गुब्बारा
ड्रैगन की चाल अमेरिका में देखा गया चीन का जासूसी गुब्बारा
हाईलाइट
  • गुब्बारे को किया जा रहा है ट्रैक

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिका में एक चीनी जासूसी गुब्बारा दिखने से चिंता पैदा हो गई है। गुब्बारे का आकार तीन बस के आकार बराबर बताया जा रहा है।  हालांकि खबरों में सामने आ रहा है कि जासूसी गुब्बारे में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे जनता और सेना को कोई खतरा पैदा हो। आपको बता दें चीनी जासूसी गुब्बारा ऐसे समय में अमेरिका में उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जब जल्द ही अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, बीजिंग का दौरा करने वाले हैं। 

बताया जा रहा है कि यह जासूसी गुब्बारा नागरिक हवाई उड़ानों की सीमा के ऊपर उड़ रहा है। हालांकि अमेरिका ने  अभी तक गुब्बारा कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है इसकी जानकारी नहीं दी। जिम्मेदारी वरिष्ठ अमेरिकीय अधिकारियों ने उड़ते हुए गुब्बारे  की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी है। आपको बता दें अमेरिका और चीन  दोनों ही देशों के बीच ताइवान को लेकर तनाव है। अमेरिकीय अधिकारियों ने गुब्बारे को लेकर चीनी अधिकारियों से बात की है।

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने जानकारी दी कि अमेरिकी  सरकार को आसमान में एक गुब्बारे के उड़ते रहने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि ये गुब्बारा अमेरिकी उपमहाद्वीप के ऊपर उड़ रहा है। गुब्बारे को नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड लगातार ट्रैक कर रहा है। जासूसी गुब्बारे की जानकारी मिलते ही पेंटागन ने सबसे पहले संवेदनशील डाटा को सुरक्षित किया ताकि उसे कलेक्ट ना किया जा सके। 

समाचारों के मुताबिक चीन का यह जासूसी गुब्बारा बुधवार को मोंटाना इलाके के ऊपर उड़ रहा था। गौरतलब है कि इस इलाके में स्थित एयरफोर्स बेस पर अमेरिका के तीन न्यूक्लियर मिसाइल तैनात हैं। 


अमेरिका के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क माइली और यूएस नॉर्दर्न कमांड जनरल ग्लेन वानहर्क ने गुब्बारे को नहीं गिराने का निर्देश दिया है। आशंका लगाई जा रही है कि इसके गिराने से लोगों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है। फिलहाल चीनी गुब्बारे पर नजर रखी जा रही है।

आईएएनएस न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक पेंटागन ने एक हाई एल्टीट्यूड सर्विलांस बैलून का पता लगाया है और उस पर नजर रख रहा है, जो अभी महाद्वीपीय अमेरिका के ऊपर है। पेंटागन कई दिनों से गुब्बारे पर नजर रख रहा है, क्योंकि यह उत्तरी अमेरिका में अपना रास्ता बना रहा है। यह बात पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिग. जनरल पैट राइडर ने मीडिया के हवाले से कही।

फॉक्स न्यूज ने एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार आश्वस्त है कि निगरानी गुब्बारा चीन का है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गुब्बारे को नीचे लाने पर विचार कर रहे हैं।

गुब्बारा वर्तमान में वाणिज्यिक हवाई यातायात से काफी ऊंचाई पर है और जमीन पर लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है। राइडर ने गुरुवार दोपहर एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, इस तरह के गुब्बारे पिछले कई वर्षों में देखे गए हैं। गुब्बारे का पता चलने के बाद अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की।

 

 

Created On :   3 Feb 2023 8:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story