Fight Covid-19: चीन ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में भेजी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम

China sends medical teams to Zimbabwe, Congo and Algeria
Fight Covid-19: चीन ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में भेजी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम
Fight Covid-19: चीन ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में भेजी चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि, कोविड-19 के मुकाबले में अफ्रीकी देशों के समर्थन के लिए चीन सरकार ने जिम्बाब्वे, कांगो और अल्जीरिया में अपने चिकित्सा विशेषज्ञ दल भेजने का फैसला किया। इससे पहले, चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दलों ने जिबूती, इथियोपिया, बुर्किना फासो और कोटे डी आइवर में लंबे समय तक अनुभव साझा करने का काम किया था।

Corona US: पत्रकारों पर भड़के ट्रंप, बीच में ही छोड़ गए प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मुझसे नहीं, चीन से पूछो

इसी दिन चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ दल जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे पहुंचा, जिसमें कुल 12 सदस्य हैं। वे दो हफ्तों के लिए जिम्बाब्वे में महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करेंगे। काम के दौरान, विशेषज्ञ दल जिम्बाब्वे के साथ चीन के महामारी के मुकाबले का अनुभव साझा करेंगे और रोकथाम, नियंत्रण व निदान संबंधी प्रशिक्षण मार्गदर्शन देंगे। विशेषज्ञ दल चीन के हुनान प्रांत की सरकार द्वारा दान में दी गयी चिकित्सा सुरक्षा सामग्री को लेकर वहां गये, जिनमें वेंटीलेटर, नए कोरोनोवायरस न्यूक्लिक एसिड डिटेक्शन किट, इंफ्रारेड मून बॉडी टेम्परेचर स्क्रीनिंग इंस्ट्रूमेंट, मास्क और मेडिकल सुरक्षात्मक कपड़े शामिल हैं।

Economic Package: कहां और कैसे होगा 20 लाख करोड़ का इस्तेमाल? आज बताएंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 

 

Created On :   13 May 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story