प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना पॉजिटिव, स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी में हुए थे शामिल
![Australia: Prime Minister Scott Morrison Corona positive Australia: Prime Minister Scott Morrison Corona positive](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/12/812843_730X365.jpg)
- एक संक्रमित के संपर्क में आए थे पीएम
डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को हुई कोरोना जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दरअसल शुक्रवार को वह सिडनी में एक स्कूल में आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी शामिल हुए थे। इस सेरेमनी में करीब 1,000 लोग पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि पीएम मॉरिसन में कोरोना की पुष्टि एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री के दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आ चुके हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें आइसोलेशन में रहने की जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर कोरोनावायरस अपना कहर बरपा रहा है। बुधवार को नए दैनिक मामलों की संख्या ऑस्ट्रेलिया में बढ़कर 1,360 हो गई जबकि मंगलवार को 804 कोरोना मामले सामने आए थे।
कोरोना संक्रमित होने के बावजूद मॉरिसन बुधवार को क्वींसलैंड राज्य का दौरा करेंगे, जिसने वायरस के प्रकोप के कारण एनएसडब्ल्यू और विक्टोरिया के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था। हालांकि सीमाओं को फिर से खोल दिया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 1:30 PM IST