तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला, 1 की मौत और दो घायल

Attack on Azerbaijan Embassy in Tehran, 1 killed and 2 injured
तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला, 1 की मौत और दो घायल
ईरान तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला, 1 की मौत और दो घायल
हाईलाइट
  • व्यक्ति की पहचान एक गार्ड के रूप में

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान की राजधानी में शुक्रवार सुबह अजरबैजान के दूतावास पर हमला किया गया है। इस हमले में दूतावास में काम करने वाले सदस्यों में से एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

सेमी-ऑफिशियल मेहर न्यूज एजेंसी के मुताबकि, तेहरान के पुलिस प्रमुख हुसैन रहीमी ने कहा कि हमलावर ने कर्मचारी को तब मारा जब वह दूतावास के प्रवेश द्वार के सामने स्थानीय समयानुसार 8:25 बजे अपनी कार पार्क कर रहा था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रहीमी के हवाले से बताया कि इसके बाद हमलावर एक कलाशनिकोव राइफल लेकर दूतावास में घुस गया और उसने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमलावर अपने दो छोटे बच्चों के साथ दूतावास में घुसा था। अजरबैजान के विदेश मंत्रालय ने मारे गए व्यक्ति की पहचान एक गार्ड के रूप में की है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jan 2023 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story