300 सूखा प्रभावित अफगान परिवारों को मिली खाद्य सहायता, तालिबानी मंत्रालय ने की पुष्टि

Aid to 300 drought-affected Afghan families
300 सूखा प्रभावित अफगान परिवारों को मिली खाद्य सहायता, तालिबानी मंत्रालय ने की पुष्टि
अफगानिस्तान 300 सूखा प्रभावित अफगान परिवारों को मिली खाद्य सहायता, तालिबानी मंत्रालय ने की पुष्टि
हाईलाइट
  • पैकेज में 50 किलो चावल
  • 7 किलो चीनी और भी बहुत कुछ दिया गया

डिजिटल डेस्क, काबुल। तालिबान के नेतृत्व वाले आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को पुष्टि की है कि अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत गजनी में कुल 300 विस्थापित परिवारों को खाद्य सहायता मिली है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, विभिन्न गजनी जिलों से सूखे के कारण विस्थापित हुए 300 परिवारों को बुधवार को प्रांतीय राजधानी गजनी शहर में सहायता पैकेज वितरित किए गए हैं।

बयान के अनुसार, पैकेज में 50 किलो चावल, 7 किलो चीनी, 7 किलो बीन्स, 5 लीटर खाना पकाने का तेल और 1 किलो चाय दिये गये हैं। पूरे अफगानिस्तान में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सहायता के वितरण की प्रक्रिया जारी है। वर्ष की शुरूआत के बाद से, 634,000 से अधिक लोग संघर्ष और सूखे से विस्थापित हुए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एशियाई देश में 2012 से अब तक लगभग 55 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   9 Dec 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story