ईरान में अचानक आई बाढ़ में 59 लोगों की मौत
तेहरान। रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) के एक अधिकारी ने कहा कि ईरान में हाल ही में आई बाढ़ में अब तक कम से कम 59 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरसीएस के महासचिव याकूब सुलेमानी ने मीडिया को बताया कि पिछले सप्ताह शुरू हुई बाढ़ में 30 अन्य लोग अब भी लापता हैं।
सुलेमानी के हवाले से कहा गया है कि हाल ही में आई बाढ़ से करीब 60 शहर और 516 गांव और 85 संपर्क सड़कें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1,332 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, 5,215 अन्य लोगों को आवास मिल रहा है और 944 घरों को खाली करा लिया गया है। राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने देशभर के मंत्रियों, संगठनों के प्रमुखों और गवर्नर-जनरलों को संभावित बाढ़ के प्रबंधन के लिए अपनी सभी सुविधाएं जुटाने का आदेश दिया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 July 2022 4:01 PM IST