खूनी संघर्ष में 291 सीरियाई सेना और आईएस मारे गए

291 Syrian army and IS killed in bloody clash: Monitor
खूनी संघर्ष में 291 सीरियाई सेना और आईएस मारे गए
मॉनिटर खूनी संघर्ष में 291 सीरियाई सेना और आईएस मारे गए
हाईलाइट
  • खूनी संघर्ष में 291 सीरियाई सेना और आईएस मारे गए : मॉनिटर

डिजिटल डेस्क, दमिश्क। इस साल की शुरुआत से अब तक दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 291 सीरियाई सैनिक और इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी मारे गए हैं। इसकी जानकारी वॉर मॉनिटर की रिपोर्ट ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार देर रात सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि 291 में से होम्स, स्वीडा, हमा, रक्का दीर अल-जौर और अलेप्पो के रेगिस्तानी क्षेत्रों में रूसी हवाई हमलों में मारे गए 136 आईएस सदस्य शामिल हैं।

ब्रिटेन बेस्ड वॉचडॉग ग्रुप ने कहा कि 155 सीरियाई सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके रेगिस्तानी क्षेत्रों में आईएस द्वारा किए गए 57 हमलों में मारे गए।

आईएस ने सीरिया में प्रमुख क्षेत्रों को खो दिया है, लेकिन समूह के अवशेष अभी भी देश के रेगिस्तानी क्षेत्र में मौजूद हैं, जिसके चलते सीरियाई सैन्य ठिकानों और वाहनों पर लगातार हमले होते रहते हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story