2 हजार से ज्यादा छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,क्लास संक्रमणों की दर 24.6 प्रतिशत दर्ज

2,109 Seoul students test Covid positive
2 हजार से ज्यादा छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,क्लास संक्रमणों की दर 24.6 प्रतिशत दर्ज
सियोल कोरोना 2 हजार से ज्यादा छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव,क्लास संक्रमणों की दर 24.6 प्रतिशत दर्ज
हाईलाइट
  • 206 स्कूल कर्मचारी वायरस से संक्रमित मिले

डिजिटल डेस्क, सियोल। सियोल में 2,109 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये छात्र दूरस्थ कक्षाओं को आंशिक रूप से फिर से शुरू करने से पहले संक्रमित हुए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि सियोल मेट्रोपॉलिटन ऑफिस ऑफ एजुकेशन के अनुसार, राजधानी में 13 दिसंबर से रविवार तक प्राथमिक स्कूल में वायरस के मामले 1,248 थे। इसके बाद मिडिल स्कूल और किंडरगार्टन में क्रमश: 406 और 169 मामले थे। इन-क्लास संक्रमणों की दर 24.6 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले सप्ताह से 0.4 प्रतिशत ज्यादा है।

कार्यालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान 206 स्कूल कर्मचारी वायरस से संक्रमित मिले। राजधानी में इन-पर्सन स्कूल अटेंडेंस दर सोमवार को 69.5 फीसदी रही, जो एक हफ्ते पहले 87.8 फीसदी थी। सरकार के मजबूत प्रतिबंधों के कारण सियोल क्षेत्र के स्कूलों ने सोमवार को ई-लर्निग कक्षाएं फिर से शुरू कीं क्योंकि देश कोरोनोवायरस संक्रमण में हालिया उछाल से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है, जिसमें नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी शामिल हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   21 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story