काबुल में मिनी बस विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल

2 killed, 3 injured in mini bus explosion in Kabul
काबुल में मिनी बस विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल
अफगानिस्तान काबुल में मिनी बस विस्फोट में 2 की मौत, 3 घायल
हाईलाइट
  • उसी इलाके में हुआ था एक ओर विस्फोट

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बरची इलाके में शुक्रवार को एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 2 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। इसकी पुष्टि आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने खोस्ती के हवाले से कहा आज दोपहर दश्त-ए-बरची इलाके में एक मिनी बस में हुए विस्फोट में 2 नागरिक शहीद हो गए और 3 अन्य घायल हो गए। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का मानना था कि हताहतों की संख्या रिपोर्ट की तुलना में ज्यादा हो सकती है। अधिकारी ने यह भी पुष्टि की है कि लगभग उसी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक और विस्फोट में एक महिला घायल हो गई।

किसी भी समूह या व्यक्ति ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका दोपहर 3:25 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार और काबुल में पुलिस जिला 13 के उपनगर दश्त-ए-बरची इलाके में एक मिनी बस को निशाना बनाया गया। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कट्टरपंथी संगठन दाएश ने पिछले कुछ महीनों में दश्त-ए-बरची जिले में दो मिनी बसों पर बम हमलों सहित विध्वंसक गतिविधियों की जिम्मेदारी ली थी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   11 Dec 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story