जर्मनी: म्यूनिख में सड़क हादसा, 20 से अधिक लोग घायल

म्यूनिख में सड़क हादसा, 20 से अधिक लोग घायल
  • सुरक्षा सम्मेलन के लिए आज म्यूनिख पहुचेंगे नेता
  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ होनी है मुलाकात
  • शिखर सम्मेलन से पहले हादसा, कार ड्राइवर सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, म्यूनिख। जर्मनी के म्यूनिख में शिखर सम्मेलन से पहले एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। जर्मनी पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि एक कार ड्राइवर ने भीड़ के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे इतने बड़ा हादसा हो गया।

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि ड्राइवर घटनास्थल पर सुरक्षित है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया है। अब पुलिस ये जानने में लगी है कि ड्राइवर ने ये जानबूझकर किया है या किसी साजिश के तहत किया है। म्यूनिख में होने वाले सुरक्षा सम्मेलन के लिए शहर में तैयारी तेज है। जहां इस बैठक के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की आज म्यूनिख पहुंचने वाले है।

आपको बता दें हादसा ऐसे समय में हुआ है जब शुक्रवार से म्यूनिख में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात होने वाली है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक से पहले हादसा किसी साजिश के तहत तो नहीं किया गया है। पुलिस इसकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इससे पहले एक ट्रेड यूनियन की ओर से आयोजित प्रदर्शन के दौरान म्यूनिख सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास दचाउर स्ट्रासे और सीडलस्ट्रासे के क्षेत्र में एक कार भीड़ में घुस गई, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। इससे पहले भी इस प्रकार का बड़ा हादसा शहर में सुरक्षा व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर चुका है।

Created On :   13 Feb 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story