Mohammad Yunus And Elon Musk Meeting: मोहम्मद यूनुस के साथ एलन मस्क की हुई मीटिंग, मस्क ला सकते हैं स्टारलिंक, जानें किन मामलों पर हुई चर्चा?

मोहम्मद यूनुस के साथ एलन मस्क की हुई मीटिंग, मस्क ला सकते हैं स्टारलिंक, जानें किन मामलों पर हुई चर्चा?
  • मोहम्मद यूनुस और एलन मस्क की हुई वर्चुअल मीटिंग
  • बांग्लादेश की यात्रा पर आ सकते हैं मस्क
  • तख्तापलट के बाद बांग्लादेश और भारत में अनबन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सराकर के प्रमुख प्रो. मोहम्मद यूनुस की टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क से और उनकी टीम के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई है। मोहम्मद यूनुस ने मस्क के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि वो स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट की सेवा शुरू कर दें। बता दें, ट्रंप प्रशासन कई मौकों पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर चुका है। इसके अलावा ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के समय बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर भी बात की थी।

बांग्लादेश की सरकार ने क्या कहा?

मिली जानकारी के मुताबिक, यूनुस के मीडिया कार्यालय के एक बयान में सामने आया है कि, बैठक में दोनों लोगों ने बांग्लादेश के उद्यमी युवाओं, ग्रामीण और कमजोर महिलाओं के अलावा दूरदराज के समुदायों के लिए नए अवसरों पर जोर दिया गया है। यूनुस सरकार की तरफ से दिए गए निमंत्रण के बाद से ही एलन मस्क ने बांग्लादेश की यात्रा को लेकर भी अपना उत्साह जताया है।

बांग्लादेश की सरकार ने सोशल मीडिया पर जताया उत्साह

यूनुस ने भी सोशल मीडिया पर मीटिंग को लेकर उत्साह जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, 'एलन मस्क के साथ मीटिंग शानदार रही, हम एक साथ काम करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक और तैयार हैं। उम्मीद है कि हम उनके साथ मिलकर जल्द ही बांग्लादेश में स्टारलिंक लॉन्च करेंगे।'

एलन मस्क हैं उत्साहित

यूनुस के मीडिया कार्यालय की तरफ से जारी हुए बयान में कहा गया है कि, मस्क ने बताया है कि वो इस यात्रा के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक इस बैठक के बारे में कोई भी सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। बता दें, यूनुस और मस्क की वर्चुअल मीटिंग पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मस्क की बैठक के दौरान हुई है। पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंविटेशन पर वाशिंगटन में थे।

भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में खटास

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने इस समय भारत में शरण ले रखी है। बांग्लादेश उनके प्रत्यर्पण के लिए दबाव बना रहा है। इसके अलावा भारत भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।

Created On :   15 Feb 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story