संयुक्त राष्ट्र: मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को लगाई जमकर फटकार

मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को लगाई जमकर  फटकार
  • पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया
  • भारत ने पाकिस्तान को फिर से आईना दिखाया
  • अस्थिरता से जूझ रहा एक असफल राष्ट्र पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आयोजित UNHRC की बैठक में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिस पर भारत ने पाकिस्तान को फिर से आईना दिखाया। पाकिस्तान सरकार के प्रतिनिधि आजम नजीर तरार ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में कहा था कि कश्मीर में मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है जो यूएन के चार्टर और अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। भारतीय प्रतिनिधि ने इस पर प्रतिक्रिया दी।

भारत के प्रतिनिधि ने कहा कुछ सालों में जम्मू कश्मीर में हुई अभूतपूर्व राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति बहुत कुछ कहती है। ये प्रगति और सफलताएं लोगों के विश्वास का प्रमाण और सरकार की प्रतिबद्धता को बताता हैं। पाक यूएन द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देता है। त्यागी ने पाकिस्तान को लेकर इन्हें भारत पर ध्यान देने के बजाए अपने मुल्क और अपने लोगों पर फोकस करने की जरूरत है।

UNHRC के 58वें सत्र की 7 वीं बैठक में भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कहा कि भारत, पाकिस्तान की ओर से किए गए निराधार और दुर्भावनापूर्ण संदर्भों का जवाब देने के लिए अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान के कुछ नेता कश्मीर को लेकर झूठ फैला रहे है। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय नियमों का मजाक उड़ा रहा है।

भारत ने पाक के जवाब में कहा जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग बना रहेगा। भारतीय प्रतिनिधि ने भरी सभा में कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस परिषद का वक्त एक असफल राष्ट्र द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जो खुद अस्थिरता से जूझ रहा है, जबकि भारत का ध्यान लोकतंत्र, विकास और अपने लोगों का सम्मान सुनिश्चित करने पर है। इन मूल्यों से पाकिस्तान को सीखना चाहिए।

Created On :   27 Feb 2025 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story