ब्रिक्स: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 10वीं BRICS संसदीय मंच की बैठक में हुए शामिल

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 10वीं BRICS संसदीय मंच की बैठक में हुए शामिल
  • रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 10वीं BRICS संसदीय मंच की बैठक
  • समान वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना
  • ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में 10वीं BRICS संसदीय मंच की बैठक में भाग लिया। आपको बता दें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे जहां गुरुवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय 10वें ब्रिक्स संसदीय मंच शामिल हुई। बिरला ब्रिक्स संसदीय मंच पर भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। इस मंच का मुख्य विषय समान वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करने में संसदों की भूमिका है।

लोकसभा स्पीकर बिरला के साथ प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी व राज्यसभा सदस्य शंभूशरण पटेल भी गए हैं।

लोकसभा सचिवालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अजरबैजान, आर्मिनिया, बेलारूस, कजाखस्तान, किर्गिज गणराज्य, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व तुर्कमेनिस्तान के अध्यक्ष, सांसद व अंतर-संसदीय संघ की अध्यक्ष तुलिया एक्सन भी शामिल होंगे।

Created On :   11 July 2024 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story