आग और हादसा: कोरिया के जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हेलीकॉप्टर में लगी आग ,पायलट की मौत

कोरिया के जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटे हेलीकॉप्टर में लगी आग ,पायलट की मौत
  • तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से लगी आग
  • 31 लोगों की अब तक गई है जान
  • आग ने जंगल में मचाई तबाही

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दक्षिण कोरिया के जंगल में लगी आग को बुझाने में जुटा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। आग बुझाने में जुटे हेलिकॉप्टर हादसे की घटना कोरिया में अग्निशमन अधिकारियों के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि वे जंगल की आग को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और यह घटना उनके लिए एक और कठिन चुनौती बन गई है।

स्थानीय अग्निशमन कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना डेगू शहर की पहाड़ी पर लगी आग को बुझाने के दौरान हुई। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद आग को लगभग एक घंटे के भीतर बुझा लिया गया था। हालांकि अभी तक पायलट की पहचान नहीं हो पाई , ना ही दुर्घटना के कारण का पता चल पाया है। तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से आगने कई जगह भारी तबाही मचाई थी और बड़ी मात्रा में भूमि जल गई थी।

आपको बता दें जंगल में आग की घटना ऐसे समय में हुई है, जब पिछले महीने दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों के जंगलों में भीषण आग लगी।

Created On :   6 April 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story