एक और युद्ध की आहट: ईरान-इजरायल में जंग के बीच, बढ़ा परमाणु हमले का खतरा, नेतन्याहू नहीं किम जोंग उन ने दी धमकी- अमेरिका की मदद ली तो होगा न्यूक्लियर वॉर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने परमाणु हथियार के इस्तेमाल की धमकी दी है। किम जोंग ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया या अमेरिका की तरफ से प्योंगयांग पर हमला किया गया, तो उनकी सेना "बिना किसी हिचकिचाहट" के परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगी। साथ ही किम जोंग-उन ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल को एक असामान्य व्यक्ति का करार दिया है।
बिना किसी हिचकिचाहट के होगा हमला
सरकारी मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग-उन ने कहा है कि, "अगर दुश्मन डीपीआरके यानी कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य की संप्रभुता पर आक्रमण करने के लिए सशस्त्र बलों का प्रयोग करता है तो उनकी सेना बिना किसी हिचकिचाहट के परमाणु हथियार के साथ और सभी हथियारों का भी इस्तेमाल करेगी।"
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति के बयान की निंदा
किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल के बयान की निंदा की है। जिसमें उन्होंने उनके शासन के खत्म होने की बात की थी। किम जोंग-उन ने यूं सुक-योल के अमेरिका के साथ गठबंधन को लेकर भी आलोचना व्यक्त की है। केसीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने कहा कि, "ये सियोल और वॉशिंगटन ही हैं जो क्षेत्रीय सुरक्षा और शांति को नष्ट कर रहे हैं।"
क्या कहा था साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने?
साउथ कोरिया ने सियोल में एक सैन्य परेड का आयोजन किया था। जिसमें बंकर नष्ट करने वाली अपनी राक्षस मिसाइल का प्रदर्शन किया था। जिसमें साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने किम जोंग को चेतावनी देते हुए कहा था कि, परमाणु हथियारों का प्रयोग करने का मतलब होगा कि उनके शासन का अंत।
दक्षिण कोरिया के सशस्त्र बल दिवस के खास मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें यूं सुक-योल ने कहा था कि अगर उत्तर कोरिया "परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसे हमारी सेना और अमेरिका की जबरदस्त प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा."
Created On :   4 Oct 2024 2:33 PM IST