दर्दनाक हादसा: कजाकिस्तान के अकातू हवाईअड्डे के पास अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश
- प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे
- रूसी समाचार एजेंसियों ने हादसे का किया खुलासा
- बाकू से ग्रोन्जी जा रहा था विमान
डिजिटल डेस्क,ग्रोन्जी। अजरबैजान एयरलाइंस का एक प्लेन कजाकिस्तान के अकातू एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। रूसी समाचार एजेंसियों ने प्लेन क्रैश का खुलासा किया है। अजरबैजान एयरलाइंस ने प्लेन को विमान एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट का बताया है। प्लेन का नंबर था J2-8243 है।
रूसी एजेंसी ने कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री के हवाले से जानकारी दी है कि अजरबैजान का विमान बाकू से ग्रोन्जी के लिए जा रहा था। आपको बता दें ग्रोन्जी रूस के चेचन्या रीजन में आते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्लेन क्रैश की वजह कोहरा बताया जा रहा है। कोहरे की वजह से ही विमान को ग्रोन्जी की तरफ घुमाया गया। बाकू से ग्रॉन्जी रूट पर इसे इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। अकातू से 3 किलोमीटर दूर इमरजेंसी लैंडिंग के प्रयास में प्लेन क्रैश हो गया।
टेंगरीन्यूज पोर्टल ने भी प्लेन क्रैश होने की पुष्टि की है। कुछ ट्विटर हैंडल पर ये भी कहा जा रहा है कि उसमें 105 यात्री सवार थे। जिसमें से ज्यादातर अजरबैजानी और रूसी नागरिक थे।
रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोन्जी आ रहा था। चेचन्या एयरपोर्ट के अनुसार कोहरे की वजह से विमान को मखाचाकला की ओर डायवर्ट किया गया था। कजाकिस्तान के 52 फायरफाइटर्स और 11 दमकल सेवाएं रेस्क्यू में लगी हैं। हादसे वाली जगह पर ऑपरेशनल मुख्यालय बना दिया है
Created On :   25 Dec 2024 1:32 PM IST