दोनों तरफ से रिहाई जारी: कई हिचकोले खाने के बावजूद ट्रैक पर बना हुआ है इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता
![कई हिचकोले खाने के बावजूद ट्रैक पर बना हुआ है इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता कई हिचकोले खाने के बावजूद ट्रैक पर बना हुआ है इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401476-rehaiii.webp)
- कई झटके खाने के बाद भी युद्धविराम समझौता जारी
- पहले चरण में 33 बंधकों को किया जाना है रिहा
- कई खूंखार फिलिस्तीनी कैदी होंगे रिहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई हिचकोले खाने के बावजूद इजराइल और हमास के बीच चल रहा युद्धविराम समझौता ट्रैक पर बरकरार है। शुक्रवार को हमास ने रिहाई के लिए 3 और इजराइली बंधकों के नाम जारी किए हैं। उनमें तीन पुरुष शामिल हैं।
खबरों के मुताबिक हमास जिन तीन बंधकों को रिहा किया जाएगा, उनमें 52 वर्षीय एली शराबी , 56 वर्षीय ओहाद बेन एमी और 34 वर्षीय ओर लेवी का नाम शामिल है। वहीं इजराइल द्वारा 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। इनमें कई खूंखार फिलिस्तीनी कैदी रिहा होंगे। शनिवार को रिहा किए जाने वाले फिलिस्तीनी कैदियों में 18 लोग ऐसे हैं, जो उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। पहले चरण के युद्धविराम समझौते में 33 इजराइली बंधकों को रिहा किया जाना है, पहला चरण 6 हफ्ते तक चलने वाले है।
हमास ने इन तीनों को 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान बंधक बनाया था। इन बंधकों को आज शनिवार को रिहा किया जाएगा। इजराइल और हमास के बीच ये पांचवीं बार अदला-बदली होगी। इजराइल को बंधकों के बदले सैंकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी।
आपको बता दें कई दौरों की वार्ता के बाद दोनों के बीच युद्धविराम समझौता हुआ। कई बार टूटने की आशंका बनी। पिछली बार एक महिला बंधक की रिहाई से दोनों पक्षों में तनातनी देखने को मिली थी। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर नियंत्रण करने और विस्थापितों को गाजा के बाहर बसाने का सुझाव दिया था। ट्रंप के इस सुझाव पर अरब देशों और फिलिस्तीनी लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की थी। अभी इजराइल और हमास के बीच दूसरे चरण के युद्धविराम को लेकर बातचीत चल रही है। दूसरे चरण में करीब दर्जन भर इजराइल बंधक रिहा किए जा सकते हैं।
Created On :   8 Feb 2025 10:54 AM IST