ट्रूडो की प्रतिक्रिया: डोनाल्ड ट्रंप के ऑफर को ठुकराकर जस्टिन ट्रूडो ने दिया करारा जवाब, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी किया पलटवार

डोनाल्ड ट्रंप के ऑफर को ठुकराकर जस्टिन ट्रूडो ने दिया करारा जवाब, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली  ने भी किया पलटवार
  • ट्रूडो का जोरदार पलटवार
  • ट्रंप के प्रस्ताव को मानने से किया इनकार
  • कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनने का मिला था ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। अब इसी को लेकर ट्रूडो ने अपना जवाब दिया है। उन्होंने ट्रंप के ऑफर को ठुकराते हुए कहा इसकी कोई संभावना ही नहीं है कि कनाडा, अमेरिका का हिस्सा बने। ट्रूडो ने बुधवार (8 जनवरी) को अपने एक्स अकाउन पर पोस्ट के जरिए ट्रंप को मुंह तोड़ जवाब दिया है। आपको बता दें सिर्फ ट्रूडो ही नहीं बल्कि कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़े -सालों से बंद पड़े स्कूल के अंदर घुसे कुछ लड़के, मिला खुफिया दरवाजा, अंदर थी ऐसी चीज जिसको देखकर उड़ गए सबके होश

ट्रूडो ने ठुकराया प्रस्ताव

जस्टिन ट्रूडो ने प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा- इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे दोनों देशों के श्रमिकों और समुदायों को एक-दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारिक और सुरक्षा भागीदार होने से फायदा होता है।

विदेश मंत्री का रिएक्शन

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- ट्रंप की टिप्पणियों से पता चलता है कि कनाडा को एक मजबूत देश बनाने वाली बातों की उन्हें पूरी तरह से समझ नहीं है। हम और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमारे लोग मजबूत हैं। हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़े -एचएमपीवी वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की अपील, चिंता की कोई बात नहीं

ट्रंप ने दिया था प्रस्ताव

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को ऑफर देते हुए कहा था- कनाडा में बहुत से लोग 51वें राज्य होने से प्यार करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका अब उन बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है जिनकी कनाडा को बने रहने के लिए जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था, और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

टैरिफ माफ होगा- ट्रंप

ट्रंप ने कहा- अगर कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे, और वह रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा।

Created On :   8 Jan 2025 8:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story