हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या: जिम्मेदारी लेने के बाद ईरान ने इजराइल की कड़ी निंदा की, यूएन को लिखा पत्र
![जिम्मेदारी लेने के बाद ईरान ने इजराइल की कड़ी निंदा की, यूएन को लिखा पत्र जिम्मेदारी लेने के बाद ईरान ने इजराइल की कड़ी निंदा की, यूएन को लिखा पत्र](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2024/12/25/1388864-.webp)
- इजराइल ने चार महीने बाद कबूली थी हानिया की हत्या की बात
- हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख था इस्माइल हानिया
- ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने यूएन महासचिव को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी लेने के बाद ईरान ने इजराइल की कड़ी निंदा की है। यूएन में ईरान के राजदूत आमिर सईद इरावानी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को पत्र लिखकर इजराइल के कबूलनामे को घृणित अपराध बताया है।
यूएन को लिखे लेटर में ईरानी राजदूत ने साफ तौर पर लिखा है कि ये पहली बार है जब इजराइल ने किसी घृणित अपराध की ओपन जिम्मेदारी ली है। इजराइल रक्षा मंत्री के बयान से साफ है कि ईरान ने इजराइल पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर मिसाइल हमला किया था, वह बिल्कुल सही था। ईरानी राजदूत ने कहा कि 1 अक्टूबर 2024 को ईरान ने इजराइल पर 200 मिसाइलें दागी थी। जो कि ईरान की रक्षात्मक प्रतिक्रिया का हिस्सा थी।
आपको बता दें इजराइल ने 31 जुलाई 2024 को तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। हमास और ईरान दोनों ने ही इजराइल पर हानिया की हत्या करने का आरोप लगाया था। इजराइल तब से हानिया की हत्या के आरोपों से पल्ला झाड़ता रहा लेकिन हाल ही में इजराइल ने हानिया की हत्या की बात को स्वीकार किया है।
इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज का कहना है कि इन दिनों हूती आतंकी संगठन इजराइल पर मिसाइलें दाग रहा है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा इजराइल को जो भी नुकसान पहुंचाएगा उसका सिर काट देंगे। इसके लिए उन्होंने तेहरान, गाजा और लेबनान में हानिया, सिनवार और नरसल्ला का उदाहरण दिया। उन्होंने आगे कहा यमन के होदेदाह और सना में भी ऐसा होगा।
Created On :   25 Dec 2024 11:38 AM IST