इजरायल-हमास जंग: इजरायल से हार रहे हमास को अब आई पाकिस्तान की याद, हमले की तरफदारी करते हुए पाक को बताया सच्चा साथी
- हमास नेता ने पाकिस्तान को बताया बहादुर देश
- इजरायल के खिलाफ युद्ध में मांगी मदद
- हमले को बताया जायज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो महीने पहले शुरू हुआ इजरायल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है। इस भीषण युद्ध में अब तक दोनों ओर से हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच हमास ने पाकिस्तान से युद्ध में उसकी मदद मांगी है। साथ ही यहूदियों के खिलाफ एक बार फिर जहर उगलते हुए कहा कि, दुनिया में मुस्लिमों के सबसे बड़े दुश्मन यहूदी ही हैं। दरअसल, हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानियेह ने यह बात पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित 'अल-अक्सा मजिस्द की पवित्रता और मुस्लिम उम्माह की जिम्मेदारी' विषय पर राष्ट्रीय संवाद में दिए अपने संबोधन के दौरान कही। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक हानियेह ने पाकिस्तान को बहादुर बताते हुए कहा कि 'यदि पाकिस्तान इस जंग में हस्तक्षेप करता है तो इजरायल द्वारा की जा रही हिंसा काफी हद तक कम हो सकती है।'
पाकिस्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे
हानियेह ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि 'पाकिस्तान की पवित्र जमीन मुजाहिदीन की जमीन है। यहां इस्लाम के लिए लड़ने वालों को मुजाहिदीन कहा जाता है।' उसने आगे कहा कि, 'फिलस्तीनियों को पाकिस्तान से बड़ी उम्मीदें हैं और उसके पास ऐसी क्षमता भी है कि वो उन उम्मीदों पर खरा उतरे।' अपने भाषण के अंत में हानियेह ने इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचार का जिक्र करते हुए कहा कि 'यहूदी समुदाय को मुसलमानों का सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उसने 16 हजार बेगुनाह फिलिस्तीनियों गिरफ्तार किया जो कि अंतरराष्ट्रीय नियम और कानून का उल्लंघन है।'
हमले को ठहराया सही
हानियेह ने कई मुस्लिम देशों और इजरायल के बीच मजबूत होते रिश्तों पर भी नाराजगी जताई। उसने कहा, 'इससे फिलिस्तीन की लड़ाई कमजोर होगी। इसके साथ ही हानिया ने अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के द्वारा इजराइल को समर्थन देने पर चिंता जताई।'
इसके अलावा हानियेह ने इजरायल पर हमास के हमले को भी सही ठहराया। उसने कहा, 'अगर हमास हमला नहीं करता तो इजराइल का दखल आगे भी जारी रहता।' हमास नेता ने हमले को आत्मरक्षा करार दिया।
Created On :   7 Dec 2023 1:45 PM GMT