संकट के बीच मनमुटाव: इजराइली पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर विदेश मंत्री काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर विदेश मंत्री काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया
  • नेतन्याहू ने गिदोन साआर को नया विदेश मंत्री बनाया
  • इजराइल काट्ज को नया रक्षा मंत्री बनाया
  • गाजा ,लेबनान, ईरान से दिन प्रतिदन इजराइल का टकराव बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बीते दिन मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को पद से बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने विदेश मंत्री इजराइल काट्ज को नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। गैलेंट को पद से बर्खास्त करने के पीछे नेतन्याहू ने दोनों के बीच बढ़ता अविश्वास बताया।

पीएम ने कहा इससे हमास और हिज्बुल्लाह के खिलाफ युद्ध प्रबंधन में परेशानियां खड़ी हो सकती है। रक्षा मंत्री के पद से अपनी बर्खास्तगी के बाद योव गैलेंट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'इजरायल की सुरक्षा मेरे जीवन का मिशन था और हमेशा रहेगा।

विदेश मंत्री को रक्षा मंत्री बनाने के बाद नेतन्याहू ने कहा काट्ज अपनी क्षमताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा में अपनी भूमिका को पहले ही साबित कर चुके है। आपको बता दें नेतन्याहू ने गिदोन सा'आर को नया विदेश मंत्री बनाया है।

योव गैलेंट और बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गाजा और लेबनान में युद्ध को लेकर कई मुद्दों पर असहमति देखने को मिली थी। नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री को ऐसे वक्त में बर्खास्त किया है, जब इजराइल एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। गाजा ,लेबनान, ईरान से दिन प्रतिदन इजराइल का टकराव बढ़ रहा है।

Created On :   6 Nov 2024 10:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story