यूएन सीजफायर मीटिंग: यूएन में सीजफायर पर हो रहा मतदान, इधर इजरायली सेना ने गाजा पर किए हमले, गई 50 से ज्यादा जान

यूएन में सीजफायर पर हो रहा मतदान, इधर इजरायली सेना ने गाजा पर किए हमले, गई 50 से ज्यादा जान
  • यूएन सीजफायर पर हो रहा मतदान
  • इजरायली सेना ने गाजा पर किए हमले
  • रिपोर्ट के मुताबिक हमले में गई 50 से ज्यादा जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और गाजा के बीच बीते कई दिनों से जारी संघर्ष को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत समेत 158 अन्य देशों ने सीजफायर के प्रस्ताव के पक्ष में अपना मत दिया। इस बीच इजरायल ने गाजा पर एक और जोरदार हमला कर दिया। इस ताजा इजरायली हमले में तकरीबन 60 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

दरअसल, इजरायल और गाजा के बीच चल रहे जंग को रोकने के लिए 193 सदस्यों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को एक वोटिंग हुई। इस प्रस्ताव में इजरायल को गाजा पर किए जा रहे हमलों को बिना किसी शर्त के तत्काल प्रभाव से रोकने के अलावा बंधकों की रिहाई, फिल्सतीनी कैदियों की अदला-बदली, मारे गए बंधकों के बचे हुए अवशेष की वापसी जैसे कई मुद्दों का जिक्र है। यूएन में यह सीजफायर प्रस्ताव इंडोनेशिया की ओर से लाया गया है। यूएन में पेश इस प्रस्ताव के लिए की गई वोटिंग में भारत समेत 158 देशों ने इसका समर्थन किया। वहीं, इजरायल के अलावा अमेरिका ने भी इसका विरोध किया। दूसरी ओर यूक्रेन समेत 12 देशों ने मतदान करने से मना कर दिया।

यूएन में चल रहे वोटिंग के दौरान इजरायली सेना ने गुरुवार को गाजा में एक राहत शिविर को निशाना बनाया। इजरायल के इस हमले में करीब 60 से अधिक लोगों के मौत हो गई है। वहीं, कई लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना ने नुसेरात शिविर में एक डाक घर पर हमला किया था। यहां विस्थापित परिवार रह रहे थे। इसके अलावा गुरुवार को दक्षिणी गाजा में दो इजरायली हमलों में 13 फिलिस्तीनी मारे गए। हमले की जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि यह आक्रमण उन लोगों पर हुआ जो कि राहत सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों की सुरक्षा करते हैं। वहीं, इजरायली सेना ने इस बात को झूठा बताते हुए कहा कि मारे गए 13 लोग राहत सामग्री पहुंचाने वाले वाहनों की सुरक्षा करने वाले नहीं बल्कि हमास के आतंकवादी थे।

Created On :   13 Dec 2024 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story