इजरायली अधिकारी का बड़ा खुलासा: ट्रंप ने गाजा पट्टी पर हमला करने के लिए दिखाई हरी झंडी! इजरायल ने क्यों किया युद्धविराम समझौते के बाद सबसे बड़ा हमला? जानिए

ट्रंप ने गाजा पट्टी पर हमला करने के लिए दिखाई हरी झंडी! इजरायल ने क्यों किया युद्धविराम समझौते के बाद सबसे बड़ा हमला? जानिए
  • शांति समझौते के बाद इजरायल का बड़ा हमला
  • गाजा पट्टी पर किए हवाई हमले
  • 300 से ज्यादा लोगों की मौत का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच तनाव बढ़ने लगा है। इजरायल ने एक बार फिर से गाजा पट्टी में हमले करने शुरू कर दिए हैं। आज भी (18 मार्च) गाजा में बड़ा हमला हुआ जिससे तबाही मच गई। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इजरायल के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ हमला करने की मंजूरी दी है। इजरायल का कहना है कि इस हमले में उन आतंकियों को निशाना बनाया गया जो हमले की प्लानिंग कर रहे थे।

इजरायल के हवाई हमले

इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए जिससे इमारतें तबाह हो गईं। गाजा स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में कम से कम 326 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

शांति समझौता होने के बाद हमला

इजरायल और हमास के 19 जनवरी को युद्धविराम समझौता हुआ था। लेकिन इसके बावजूद इजरायल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है। कहा जा रहा है कि शांति समझौते के बाद इजरायल का यह सबसे बड़ा हमला था।

यह भी पढ़े -आतंकी हमलों पर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में कल बुलाई बैठक

हमले के पीछे इजरायल ने क्या बताई वजह?

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) का कहना है कि हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायली आर्मी ने कहा कि आतंकवादी हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। इन्हीं आतंकियों पर इजरायल ने हमला किया।

अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर हमास, इजरायल के जीवित बंधकों को छोड़ने से चूकता है तो यह काफी महंगा पड़ सकता है।

हमास का क्या कहना?

इजरायल के हमले के बाद हमास ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहा कि यह हमला युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है। हमास ने इजरायल को वॉर्निंग दी है कि इजरायल के जो लोग हमास की कैद में हैं उनकी जान को अब खतरा हो गया है।

Created On :   18 March 2025 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story