Israel–Hamas ceasefire: जंग के 14 महीने बाद लागू हुआ सीजफायर, हमास ने रिहा की तीन इजरायली महिला बंधक
- इजरायल-हमास के बीच सीजफायर लागू
- तीन चरणों में तीन महिला बंधकों को हमास ने किया रिहा
- 90 फिलिस्तीनियों को रिहा कहेगा इजरायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग शुरु होने के करीब 14 महीने बाद आज सीजफायर लागू हो गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास ने आज तीन इजरायली महिला बंधकों को रिहा कर दिया। इन तीनों बंधकों को रेड क्रॉस टीम की सहायता से इजरायली सेना को सौंपा गया। दोनों पक्षों के बीच सीजफायर सुबह 11:30 बजे लागू होना था, जो दोपहर 2:45 बजे लागू हो पाया।
90 फिलिस्तीनियों को रिहा कहेगा इजरायल
उधर इजरायल द्वारा भी 90 फिलिस्तीनी सैनिकों को रिहा किया जाएगा। इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इजरायल की ओर से बंधकों की सूची एसोसिएटेड प्रेस को सौंप दी गई है। जानकारी के मुताबिक इजरायल द्वारा प्रत्येक इजरायली बंधक के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा।
नाम आए सामने
हमास की ओर से जिन तीन महिला बंधकों को रिहा किया जा रहा है, उनके नाम रोमी गोनेन, एमिली दामारी और डोरोन स्टीनब्रेचर हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे लेकर कहा, बंधकों को आज से रिहा किया जाएगा। सबसे पहले तीन खूबसूरत लड़कियां आजाद होंगी।
बता दें कि इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार को हमास के साथ सीजफायर समझौते को हरी झंडी दी थी। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि की थी। बता दे कि सीजफायर डील तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में हमास द्वारा इजरायल से अपरहण किए गए 33 नागरिकों को रिहा किया जाएगा। साथ ही इजराइल की सेना गाजा बॉर्डर से 700 मीटर पीछे हटेगी। वहीं इजराइल के न्याय मंत्रालय ने 95 फिलिस्तीनी कैदियों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें पहले चरण में रिहा किया जाएगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष और 10 नाबालिग शामिल हैं।
Created On :   19 Jan 2025 10:33 PM IST