लंच में भिंडी की सब्जी से लेकर आम का हलवा तक पीएम मोदी को किया गया सर्व, कमला हैरिस की पीएम ने की जमकर तारीफ

लंच में भिंडी की सब्जी से लेकर आम का हलवा तक पीएम मोदी को किया गया सर्व, कमला हैरिस की पीएम ने की जमकर तारीफ
  • पीएम मोदी अमेरिका से मिस्त्र के लिए हुए रवाना
  • कमला हैरिस महिलाओं के लिए प्ररेणा- पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी 21 जून से अमेरिकी दौरे पर थे और अब वो मिस्त्र के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी को बीते दिन यानी शुक्रवार (23 जून) को विदेश मंत्रालय में एक बार फिर खाने पर निमंत्रण दिया गया। जिसकी मेजबानी खुद भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने की। जिनके साथ विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी थे। जो बाइडेन और जिल बाडडेन के स्टेट डिनर देने के बाद शुक्रवार को होने वाले इस लंच में पीएम मोदी के लिए शाकाहारी खाने का खास ख्याल रखा गया था। इतना ही नहीं मेन्यू में सभी भारतीय व्यंजन थे। जिसमें भिंडी, आम का हलवा जैसे काफी चीजें पीएम मोदी को परोसे गए।

पीएम मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने भी लंच के लिए निमंत्रण दिया था। गुरुवार को इस स्टेट डिनर में पीएम ने हिस्सा लिया था। जिसके बाद अलगे दिन यानी शुक्रवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन ने दोपहर के खाने के लिए उन्हें न्योता दिया। जिसमें पीएम मोदी ने शिरकत की और खाना खाया। पीएम मोदी के शाकाहारी होने की वजह से इस बात का खास ख्याल रखा गया और कई प्रकार की डिश परोसी गई, जिसका लुत्फ पीएम मोदी ने उठाया।

पीएम के खाने में भारतीय व्यंजन

अमेरिकी विदेश विभाग के खाने के मेन्यू में मोटे दाल-अनाज की खिचड़ी, समोसा, दही, भिंडी की सब्जी, आम का हलवा, रबड़ी, जो पीएम मोदी को खाने में परोसी गई। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात की मसाला चाय भी सामने लाई गई, जिसका पीएम ने भरपूर स्वाद उठाया। कमला हैरिस और एंटनी ब्लिंकन की ओर से आयोजित लंच के मेन्यू में भारतीय व्यंजन को ज्यादा तरजीह दी गई थी जिन्हें भारतीय मूल के शेफ मेहरवान ईरीनी ने बनाया था।

कमला हैरिस की पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

लंच के बाद पीएम मोदी ने दोनों दिग्गजों का धन्यवाद किया। पीएम ने कहा कि, जिस तरह आप दोनों ने मेरी खातेदारी की उसके लिए आप दोनों का आभार। उन्होंने आगे कहा कि, भारत-अमेरिका के बीच मधुर संबंध हैं। आप दोनों ने जो गर्मजोशी भरे शब्द कहे उसके लिए भी हृदय से आपका आभार व्यक्त करता हूं। आज एक बार फिर स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होना मेरे लिए खुशी की बात है। कमला हैरिस की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा कि, आपकी उपलब्धियां केवल अमेरिका तक सीमित नहीं है। बल्कि भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं, जो सभी को बहुत प्रेरित करती हैं।

Created On :   24 Jun 2023 8:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story