यूक्रेन राष्ट्रपति का रिएक्शन: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद जेलेंस्की की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम चाहते हैं अमेरिका...

व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस के बाद जेलेंस्की की पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम चाहते हैं अमेरिका...
  • बहस के बाद यूक्रेन राष्ट्रपति का रिएक्शन
  • अमेरिका हमारे साथ रहे- जेलेंस्की
  • व्हाइट हाउस में हुई थी नोकझोंक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बहस के बाद जेलेंस्की की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अमेरिका के साथ को वह खोना नहीं चाहते। वह चाहते हैं कि यूएस उनके साथ रहे।

आपको बता दें कि, 28 फरवरी को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं के बीच बहस हो गई थी। प्रेसिडेंट ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की से कहा था कि उन्होंने उनका सम्मान नहीं किया।

जेलेंस्की की प्रतिक्रिया आई सामने

व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की ने कहा कि वह अमेरिका और यूक्रेन के बीच की पार्टनरशिप को बरकरार रखना चाहते हैं न कि खोना। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने कहा कि ट्रंप को समझना चाहिए कि यूक्रेन, रूस के साथ अपना व्यवहार तुरंत नहीं बदल सकता है।

ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस

डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की युद्ध को शांत नहीं करना चाहते हैं। अगर वह समझौता नहीं करेंगे तो अमेरिका इस जंग (रूस-यूक्रेन जंग) से बाहर ोह जाएगा। ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन, रूस के साथ जंग में जीत नहीं सकता है।

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेन इस जंग को रोकना चाहता है। मालूम हो कि दोनों नेताओं के बीच यह बहस व्हाइट हाउस में ओवल ऑफिस में हुई मुलाकात में हुई थी। इस बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच के रिश्ते कुछ हद तक जरूर प्रभावित हो सकते हैं।

Created On :   1 March 2025 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story