ट्रंप का प्रस्ताव: पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दिया कनाडा को US का नया राज्य बनने का ऑफर, बताया कितने होंगे फायदे
- ट्रंप का कनाडा को ऑफर
- अमेरिका का 51वां राज्य बनने को कहा
- पहले भी रख चुके हैं प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने पद से रिजाइन कर दिया। जिसके बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक बार फिर यूएस का 51वां राज्य बनने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा, यूएस का हिस्सा बन जाता है तो टैरिफ नहीं होगा। साथ ही, सब्सिडी को सहना भी नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि, ट्रंप पहले भी यह प्रस्ताव कई बार पेश कर चुके हैं।
ट्रंप ने दिया प्रस्ताव
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कनाडा में बहुत से लोग 51वें राज्य होने से प्यार करते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका अब उन बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है जिनकी कनाडा को बने रहने के लिए जरूरत है। जस्टिन ट्रूडो को यह पता था, और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
टैरिफ माफ होगा- ट्रंप
ट्रंप ने कहा- अगर कनाडा अमेरिका में विलय कर लेता है, तो कोई टैरिफ नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे, और वह रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित होंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा।
ट्रूडो का इस्तीफा
पीएम पद से इस्तीफा सौंपने के पीछे जस्टिन ट्रूडो ने अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं का हवाला दिया। ट्रूडो ने 6 जनवरी को देश को आखिरी बार संबोधित करते हुए यह फैसला लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लिबरल पार्टी के अध्यक्ष के नए नेता के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। ट्रूडो ने बताया कि उनके इस्तीफे के बाद संसद का काम 24 मार्च तक स्थागित रहेगा। इस दौरान जब तक लिबरल पार्टी के नेता का चुनाव नहीं हो जाता तब तक वह कार्यवाहक पीएम बने रहेंगे।
Created On :   7 Jan 2025 1:34 PM IST