जर्मनी: कार्निवल परेड के दौरान एक कार चालक ने भीड़ में घुसाई कार, एक की मौत

- संदिग्ध आतंकी हमला होने की खबर
- पुलिस ने की स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील
- परेड के दौरान सनकी कार चालक ने भीड़ में घुसाई कार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी के मैनहाइम शहर में एक सनकी कार चालक ने कार्निवल परेड के दौरान लोगों की भीड़ पर कार चढ़ा दी। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे है। दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है।
अभी तक घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। पुलिस ने घटना को जीवन-खतरे वाली स्थिति करार दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जर्मनी के मैनहाइम शहर की आबादी 3,26,000 है. जोकि, फ्रैंकफर्ट से लगभग 85 किलोमीटर (52 मील) दक्षिण में स्थित है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। घटना के पीछे आतंकी साजिश बताई जा रही है। घटना के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। हाल फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है और ना ही मृतकों के बारे में कोई जानकारी पुष्टि नहीं। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।
आपको बता दें मैनहाइम और अन्य राइनलैंड शहरों में कार्निवल का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। जहां खई परेड आयोजित की जा रही थीं। कार चालक सिटी के केंद्र में स्थित परेडप्लाट्ज स्क्वायर से मैनहाइम के फेमस वाटर टॉवर की ओर जा रहा था।
Created On :   3 March 2025 8:02 PM IST