आतंक पर एक्शन: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर 25 आतंकवादियों को मार गिराया, 11 आतंकी घायल

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने खुफिया सूचना के आधार पर 25 आतंकवादियों को मार गिराया,  11 आतंकी घायल
  • पाकिस्तान के अशांत कबायली जिले खैबर में चलाया गया अभियान
  • पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी
  • पुलिस का अभियान पुख्ता खुफिया जानकारी पर आधारित

डिजिटल डेस्क, पेशावर। पाकिस्तान के अशांत कबायली जिले खैबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और उसके दो सहयोगी समूहों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए व्यापक अभियान में एक शीर्ष आतंकवादी कमांडर समेत 25 आतंकवादी मारे गए जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत की सरकारी समाचार पीटीआई भाषा ने लिखा है कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) ने टीटीपी का जिक्र करते हुए एक बयान में कहा कि ये अभियान 'पुख्ता खुफिया जानकारी' पर आधारित थे और इससे ‘फितना अल खवारिज’ और उसके सहयोगियों को बड़ा झटका लगा।

भाषा के मुताबिक उन्होंने अपने बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने अब तक 25 आतंकवादियों को मार गिराया गया है जिनमें इसका सरगना अबुजार उर्फ ​​सद्दाम शामिल है, जबकि 11 आतंकी घायल हुए हैं। इसमें कहा गया कि अभियान के दौरान चार सैनिकों की भी मौत हो गई।

Created On :   28 Aug 2024 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story