बिम्सटेक शिखर सम्मेलन: बैंकॉक में वाट फो मंदिर गए पीएम मोदी, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी हुई मुलाकात

- प्रधानमंत्री मोदी ने यूनुस से मुलाकात की
- पीएम मोदी ने कहा भूटान के साथ भारत की दोस्ती बहुत मज़बूत
- बैंकॉक में वाट फो मंदिर गए पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैंकॉक में वाट फो मंदिर गए। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, पीएम मोदी के साथ थाईलैंड प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा भी मौजूद रही। आपको बता दें वाट फो मंदिर बैंकॉक थाईलैंड में एक प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर है इसे लेटे हुए बुद्ध का मंदिर भी कहा जाता है, यहां बुद्ध लेटे हुए है।
आपको बता दें पीएम मोदी ने शुक्रवार को बैंकॉक में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात है। जब से शेख हसीना सत्ता से बेदखल हुई है। आपको बता दें कुछ दिन पहले यूनुस ने चीन की अपनी यात्रा के दौरान बीजिंग से बांग्लादेश में अपना आर्थिक प्रभाव बढ़ाने का आग्रह किया और भारत के
थाईलैंड में आयोजित 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के बीच मुलाकात हुई। मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने कहा मेरे अच्छे मित्र पीएम तोबगे के साथ बहुत अच्छी चर्चा हुई। भूटान के साथ भारत की दोस्ती बहुत मज़बूत है। हम कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग कर रहे हैं।
भारत और चीन के बीच एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर 2020 में शुरू हुआ विवाद अभी भी है। चीन ने अब यह हरकत भूटान के साथ भी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले खबरों से मिली जानकारी के अनुसार डोकलाम के करीब अमो-छू नदी के किनारे रॉयल भूटान आर्मी (RBA) के सैनिकों को अपने इलाके में ही पैट्रोलिंग करने से रोक दिय था। चीन और भारत के बीच भूटान एक अहम देश है।
पूर्वोत्तर राज्यों की भूमि को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। यूनुस के बयान का भारत में काफी विरोध हुआ। भारत को उनकी टिप्पणी बुहत खराब लगी, बाद में यूनुस के बयान पर बांग्लादेश के अधिकारियों ने स्पष्टीकरण जारी किया था।
Created On :   4 April 2025 4:00 PM IST