बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक: बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक को लेकर शहबाज सरकार का बड़ा बयान आया सामने, भारत पर लगाया आरोप, कहा- 'ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत'

- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुई ट्रेन हाईजैक
- बलूच आर्मी ने किया ट्रेन को हाईजैक
- 500 से ज्यादा यात्री थे सवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 11 मार्च 2025 को बलूच लिब्रेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस नाम की एक ट्रेन को अगवा कर लिया है। उस ट्रेन में करीब 500 से ज्यादा यात्री सवार थे और इस आतंकी हमले को लेकर ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह की तरफ से भारत पर आरोप लगाए गए हैं। बता दें, इससे पहले बलूच आर्मी ने सामान्य नागरकिों, महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया था, लेकिन पाकिस्तान सेना के जवानों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को बंधी बना लिया था।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और ट्रेन को पटरी से उतारने का दावा भी किया है। बलूच विद्रोहियों ने 214 यात्रियों को बंधी बना लेने का दावा भी किया है।
भारत पर क्या आरोप लगाए?
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक के पीछे भारत को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने दावा किया है कि इस हमले के पीछे भारत का हाथ है। उन्होंने समाचार एजेंसी डॉन से बात की और कहा, अफगानिस्तान के अंदर से भारत इन हमलों को करवा रहा है। जब डॉन के एंकर ने उनसे पूछा कि क्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच विद्रोहियों के बीच कोई कनेक्शन है? क्या टीटीपी बलूचों को सपोर्ट करता है? तो इन सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, ये सब इंडिया कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। इसके बाद बलूच आर्मी को अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है।
राणा ने क्या कहा?
राणा सनाउल्लाह कहा कि, 'अफगानिस्तान में बैठकर वे हर तरह की साजिश करते हैं। पाकिस्तान के दुश्मन सक्रिय हैं और इसमें अब कोई दूसरी राय नहीं है। यह न तो कोई राजनीतिक मसला है और न ही किसी एजेंडे का हिस्सा, बल्कि एक साजिश है।' उन्होंने भारत पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए और कहा कि, 'हां, भारत तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और बलूच लिबरेशन आर्मी दोनों का सपोर्ट कर रहा है।'
Created On :   12 March 2025 3:35 PM IST