मुलाकात के मायने: ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी के नेता हर्बर्ट किकल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, गठबंधन सरकार बनने की उम्मीदें बढ़ीं

ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी के नेता हर्बर्ट किकल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, गठबंधन सरकार बनने की उम्मीदें बढ़ीं
  • ऑस्ट्रिया के धुर दक्षिणपंथी नेता हर्बर्ट किकल
  • राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद गठबंधन सरकार बनने की चर्चा तेज
  • द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रिया में पहली बार धुर दक्षिणपंथी नेता के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

डिजिटल डेस्क, विएना। ऑस्ट्रियन फ्रीडम पार्टी के नेता हर्बर्ट किकल ने आज सोमवार को देश के राष्ट्रपति से मुलाकात की। राष्ट्रपति से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के बाद उन्हें सरकार बनाने का मौका मिलने की संभावनाएं अधिक बढ़ गई हैं। आपको बता दें किकल को धुर दक्षिण पंथी नेता माना जाता है। अगर उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी तो यह पहली बार होगा जब द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ऑस्ट्रिया में धुर दक्षिणपंथी नेता के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार किकल की पार्टी ने सितंबर में ऑस्ट्रिया के संसदीय चुनाव में 28.8 फीसदी वोट प्राप्त कर जीत हासिल की तथा निवर्तमान चांसलर कार्ल नेहमर की रूढ़िवादी ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी को दूसरे स्थान पर रही।

Created On :   6 Jan 2025 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story