गठबंधित सरकार: ऑस्ट्रिया में तीन दलों के बीच सरकार बनाने की बनी सहमति

- चुनाव के पांच महीने बाद फैसला
- दूर-दक्षिणपंथी (कट्टर विचारधारा वाली) पार्टी ने जीत हासिल की थी
- कंजर्वेटिव ऑस्ट्रियन पीपल्स , सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स और लिबरल नेओस के बीच गठबंधन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया में तीन राजनीतिक दलों ने मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है। खबरों के मुताबिक तीनों ही पार्टियां मिलकर सरकार बना सकती है। चुनाव के पांच महीने बाद समझौते बनाने वाली सरकार के फैसले की घोषणा आज गुरुवार को हुई है। सरकार बनाने की पहले भी तीनों दल कोशिश कर चुके है, लेकिन वो असफल रहे। अब मुख्यधारा की तीनों पार्टियों ने फिर से सरकार बनाने पर सहमति बनाई, ताकि नए चुनाव की जरूरत न पड़े।
आपको बता दें चुनाव में दूर-दक्षिणपंथी (कट्टर विचारधारा वाली) पार्टी ने जीत हासिल की थी, लेकिन वह सरकार बनाने में नाकाम रही। पीपुल्स पार्टी नेता क्रिश्चियन स्टॉकर को नए चांसलर (प्रधानमंत्री) बन सकते है। तीनों पार्टियां अपने गठबंधन का पूरा कार्यक्रम गुरुवार को सार्वजनिक करेंगी। फ्रीडम पार्टी ने 29 सितंबर को हुए चुनाव में पहली बार सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत के रूप में उभरने के बाद सरकार बनाने की कोशिश की थी।
पहली बार फ्रीडम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन पीपुल्स पार्टी, सोशल डेमोक्रेट्स और नेओस तीनों मुख्यधारा की पार्टियों ने इसे सरकार में शामिल न करने का फैसला किया। यह तीसरी बार है जब तीन मुख्यधारा की पार्टियां दक्षिणपंथी, एंटी-इमिग्रेशन और यूरोस्केप्टिक फ्रीडम पार्टी के बिना सरकार बनाने की कोशिश कर रही हैं।
कंजर्वेटिव ऑस्ट्रियन पीपल्स पार्टी, सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स और लिबरल नेओस ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार चलाने के लिए एक कार्यक्रम पर तीनों दलों ने सहमति बना ली है। सरकार बनाने में 129 दिनों तक का अब तक का सबसे लंबा समय है। यह 1962 के बाद से अब तक का रिकॉर्ड है।
Created On :   27 Feb 2025 6:39 PM IST