ड्रैगन का कंडोलेंस लेटर: शी जिनपिंग ने जो बाइडेन को लिखा पत्र, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के साथ चीन के संबंधों को किया याद
- अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन
- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जो बाइडेन को लिखा पत्र
- चीन और अमेरिका के साथ संबंधों को किया याद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में 39वें राष्ट्रपति के तौर पर रहे जिमी कार्टर का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जिमी कार्टर के निधन पर दुनियाभर के कई देश शोक व्यक्त कर रहे हैं। इस कड़ी में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर कंडोलेंस लेटर लिखा। अमेरिकी न्यूज एजेंसी सीसीटीवी के अनुसार, इस लेटर में जिनपिंग ने बाइडेन से चीन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को दुनिया के सबसे खास संबंधों में से एक बताया। चीनी राष्ट्रपति ने लिखा कि चीन और अमेरिकी एक दूसरे के बीच स्वस्थ्य और स्थिर संबंधों को प्रगति देने के लिए एकजुटता के साथ काम के लिए राजी है।
चीनी राष्ट्रपति ने जो बाइडेन को लिखा कंडोलेंस लेटर
सीसीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस पत्र में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग लिखा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन 100 साल की उम्र में हुआ है। इस खबर से उन्हें काफी पीड़ा पहुंची है। कार्टर ने बतौर राष्ट्रपति अमेरिका औक चीन के लंबे समय तक सशक्त बनाने के लिए अहम योगदान दिया है। चीनी राष्ट्रपति ने लिखा कि साल 1979 में वाशिंगटन ने ताइवान के साथ अपने संबंधों को तोड़ दिया था। इसके बाद वाशिंगटन ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के साथ राजनयिक संबंधों की नींव रखी। हालांकि, शीतयुद्ध के समय ताइवान अमेरिका का कट्टर सहयोगी रहा था।
जिनपिंग ने पूर्व राष्ट्रपति डेंग शिओपिंग का किया जिक्र
इसके बाद लेटर में चीनी राष्ट्रपति ने चीन के पूर्व राष्ट्रपति डेंग शिओपिंग के कार्यकाल का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि शियाओपिंग के कार्यकाल में चीन में कई सुधार और आर्थिक विकास में बढ़ोतरी हुई। इसके बाद कार्टर ने चीन के साथ संबंधों को सामान्य किया। फिर साल 1979 में डेंग शियाओपिंग ने अमेरिका में जिम कार्टर के साथ मुलाकात की थी।
बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति रहते जिमी कार्ट चीन के दौरे पर नहीं गए। हालांकि, जब वह युवा नौसेना अधिकारी के पद पर थे। तब उन्होंने साल 1949 में पहली बार चीन की यात्रा की थी। इसके बाद अमेरिकी के राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद जिमी कार्ट ने साल 1981 और 1987 में चीन का दौरा किया था।
Created On :   30 Dec 2024 9:38 PM IST