Trump Tariff Policy: ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से मार्केट में भारी तबाही से घबराया ये देश, सारी चीजों को कर दिया टैक्स फ्री!

ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से मार्केट में भारी तबाही से घबराया ये देश, सारी चीजों को कर दिया टैक्स फ्री!
  • डोनाल्ड ट्रंप ने किया न्यू टैरिफ पॉलिसी का ऐलान
  • दुनियाभर के बाजारों में आई भारी गिरावट
  • जिंबाब्वे ने ट्रंप के दबाव में हटाए टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद से ही पूरे देश में हलचल मच गई है। मार्केट में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है। उनके इस फैसले से ग्लोबल अर्थव्यवस्था पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। भारत के साथ-साथ देश के कई सारे देशों के शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट आई है। इसके चलते ही जिंबाब्वे ने ट्रंप के दबाव में आकर ही अमेरिका के सामानों पर लगे टैरिफ को हटा दिया है और टैक्स फ्री कर दिया है।

कनाडा ने दी प्रतिक्रिया

कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि, ट्रंप की तरफ से ये टैरिफ पॉलिसी कनाडा के साथ-साथ अमेरिका के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। ट्रंप का दावा है कि, इस फैसले से अमेरिका और भी ज्यादा अमीर बनेगा लेकिन दुनिया के बाजारों के हाल और नेताओं के बयान से हालात दूसरे नजर आ रहे हैं।

शेयर बाजार में गिरावट

ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के बाद से ही दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को एशिया के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जापान के निक्केई 225 इंडेक्स 6.3% तक गिरा है और हांगकांग का हैंग सेंग 10% तक गिरा है। बारत शेयर बाजार के बारे में जानें तो शेयर बाजार भी खुलते ही करीब 5 प्रतिशत तक गिरा है। अमेरिका में शुक्रवार को सारे ही बड़े स्टॉक इंडेक्स 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरे हैं। ऐस एंड पी 500 का ये 2020 के बाद का सबसे खराब हफ्ता रहा है। जेपी मॉर्गन बैंक की तरफ से चेतावनी दी गई है कि इन टैरिफ की वजह से अमेरिका और दुनिया की अर्थव्यवस्था में 60 प्रतिशत तक मंदी के आसार नजर आ रहे हैं।

ट्रंप का साथ दे रहा जिंबाब्वे

जिंबाब्वे के राष्ट्रपति एमर्शन म्नांगागवा ने अमेरिका की तरफ से आने वाले सामानों पर लगाए गए टैरिफ हटा दिए हैं। उनके इस फैसले से दुनियाभर के लोग काफी हैरान हैं। इसको अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ रिश्तों को अच्छा बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

म्नांगागवा ने किया पोस्ट

म्नांगागवा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, इस कदम से अमेरिका से आयात बढ़ेगा और हमारे देश का निर्यात अमेरिका तक पहुंचने में मददगार होगा। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इस फैसले से जिंबाब्वे को कोई भी बड़ा आर्थिक फायदा नहीं होने वाला है।

कनाडा का क्या है कहना?

कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी ने भी टैरिफ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'ये टैरिफ कनाडा में नौकरियों पर असर डाल सकते हैं। लेकिन असली नुकसान अमेरिका को होगा।" उन्होंने आगे भी बताया है कि वित्तीय बाजार में इसके संकेत दिखने लग गए थे। जिसका एक उदाहरण है अमेरिका में नौकरियां कम होना, मंहगाई बढ़ना और मंदी के खतरे बढ़ने जैसे कई और भी चीजें हैं। उन्होंने आगे ब्रेक्जिट का जिक्र करते हुए कहा कि, मैंने ऐसा पहले ही होते देखा है, तब भी इसका असर धईरे-धीरे ही दिखा था और अब अमेरिका की हालत भी वैसी ही होती जा रही है।'

Created On :   7 April 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story