Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर बड़े हमले के बाद युद्धविराम समझौते की उम्मीद! अमेरिका-रूस की सऊदी अरब में वार्ता शुरू

यूक्रेन पर बड़े हमले के बाद युद्धविराम समझौते की उम्मीद! अमेरिका-रूस की सऊदी अरब में वार्ता शुरू
  • अमेरिका-रूस की के बीच वार्ता शुरू
  • सऊदी अरब में युद्धविराम को लेकर चर्चा
  • यूक्रेन के साथ भी की थी अमेरिका ने बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से दोनों देशों के बीच संबंध खराब होते जा रहे हैं। लेकिन अब दोनों देशों के बीच समझौते की उम्मीद की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार (24 मार्च) को अमेरिका और रूस के बीच युद्धविराम समझौते को लेकर सऊदी अरब में वार्ता शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह वार्ता राजधानी रियाद में हो रही है। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन से जंग को लेकर बातचीत की थी।

कौन कर रहा है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व?

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिकी विदेश विभाग (Ministry of External Affairs) में नीति नियोजन के डायरेक्टर माइकल एंटोन, कीथ केलॉग के सलाहकार और यूएस नेशनल सिक्योरिटी एड्वाइजर माइक वाल्ट्ज कर रहे हैं। केलॉग इस समय यूक्रेन के लिए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत हैं।

रूस का बड़ा हमला

रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होना मुश्किल लग रहा था क्योंकि रूस ने वार्ता से पहले यूक्रेन पर बड़ा हमला किया। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ ड्रोन दागे। जानकारी है कि इस हमले में कम से कम 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई। यूक्रेन की वायु सेना ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन में 147 ड्रोन दागे हैं। जिनमें से 97 ड्रोन को खत्म कर दिया गया। इसी के साथ यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई में 25 ड्रोन अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में असफल रहे।

हमले में कई घायल

कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि रूस के हमले में मृतकों में एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है। आपातकालीन सेवा के मुताबिक, ड्रोन ड्रोन हमले के चलते पोडिल जिले की 25 मंजिला बिल्डिंग की 20वीं मंजिल पर आग लग गई। इतना ही नहीं बल्कि होलोसिव्स्की में 1 गोदाम और दफ्तर की बिल्डिंग में भी आग लगी।

Created On :   24 March 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story