फिलाडेल्फिया प्लेन हादसा: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन हुआ क्रैश, उड़ने के तुरंत बाद ही घरों पर गिरा, 6 लोगों के मरने की आशंका

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में प्लेन हुआ क्रैश, उड़ने के तुरंत बाद ही घरों पर गिरा, 6 लोगों के मरने की आशंका
  • अमेरिका में हुआ प्लेन क्रैश
  • घरों पर गिर गया प्लेन
  • 6 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शनिवार को सुबह एक छोटा मेडिकल प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, फिलाडेल्फिया से मिसौरी जा रहे प्लेन में 6 लोग सवार थे। जिसमें से दो डॉक्टर थे, दो पायलट थे और एक मरीज के साथ एक फैमिली मेंबर सवार था। हादसे के बाद सभी लोगों के मरने की खबर सामने आई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो, लियरजेट 55 नाम के इस विमान ने नॉर्थ-ईस्ट फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और उड़ने के केवल 30 सेकंड बाद ही 6 किलोमीटर दूर जाकर क्रैश हो गया।

कितने लोग बचे?

फिलाडेल्फिया की मेयर चेरेल पार्कर ने कहा है कि, इस हादसे में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और फिलहाल हादसे में कितने लोग मारे गए हैं ये बताना थोड़ा मुश्किल है। इसकी अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। विमान के संचालन वाली एयर एंबुलेंस कंपनी जेट रेस्क्यू का कहना है कि, इस वक्त हम किसी के भी जिंदा बचने की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

इससे पहले गुरुवार को भी हुआ था प्लेन क्रैश

वॉशिंगटन डीसी में के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान की सेना के हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई थी। जो कि क्रैश होकर पोटोमैक नदी में गिर गया था। उस विमान में करीब 64 लोग बैठे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, जिसमें नदी से करीब 19 लोगों की बॉडी निकाल ली गई थी, जिसकी संख्या बढ़कर 40 बताई जा रही है। अमेरिका एयरलाइंस का प्लेन विचिटा, कैनसस से उड़ान भरकर वॉशिंगटन डीसी की तरफ जा रहा था। लैंडिंग करते समय विमान सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया और नीचे जा गिरा था।

Created On :   1 Feb 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story