ICC Champions Trophy 2025: डेब्यूटेंट अफगानिस्तान को पहले मैच में झेलनी पड़ी करारी हार, प्रोटियाज ने 107 रनों से दर्ज की जीत

डेब्यूटेंट अफगानिस्तान को पहले मैच में झेलनी पड़ी करारी हार, प्रोटियाज ने 107 रनों से दर्ज की जीत
  • डेब्यूटेंट अफगानिस्तान को पहले मैच में झेलनी पड़ी करारी हार
  • प्रोटियाज ने 107 रनों से दर्ज की जीत
  • कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज यानी शुक्रवार को डेब्यूटेंट अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका आमने सामने थे। मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने 107 रनों से जीत हासिल कर ली है। कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन के 103 रनों के दमदार शतकीय पारी के बदौलत अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए टूर्नामेंट में इस मैच से डेब्यू करने वाली अफगानिस्तान केवल 208 रनों पर ढ़ेर हो गई।

कराची के नेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में प्रोटियाज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान टीम की पारी की शुरुआत करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकेल्टन और टोनी डी जोरजी ने काफी धीमी शुरुआत की थी। वहीं, कुछ समय बाद टोनी आउट भी हो गए थे। लेकिन इसके बाद रियान और कप्तान टेम्बा बवुमा ने रंग जमाना शुरु किया। लेकिन 58 रन बनाकर कप्तान बवुमा आउट हो गए। इसके कुछ देर बाद रियान भी 103 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रस्सी वैन डेर ड्यूसेन और एडेन मार्करम ने टीम की पारी को संभाला और एक बड़े स्कोर तक ले गए। इस दौरान ड्यूसेन ने 52 रन बनाए तो मार्करम ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम ने अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट खड़ा किया।

प्रोटियाज के दिए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेब्यूटेंड अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही थी। उन्होंने 50 रनों के भीतर अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहमत शाह ने टीम की पारी संभाली और अंतिम विकेट तक डटकर खड़े रहे। कमाल की बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टीम के लिए 90 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से उनपर काफी दवाब आ गया था। नतीजन वह भी अंत में आउट हुए और पूरी टीम महज 208 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

Created On :   21 Feb 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story