ICC Champions Trophy 2025: वरुण की फिरकी में फंसी न्यूजीलैंड, मेन इन ब्लू ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में किवीयों को 44 रनों से रौंदा

वरुण की फिरकी में फंसी न्यूजीलैंड, मेन इन ब्लू ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में किवीयों को 44 रनों से रौंदा
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दिया था 250 रनों का टारगेट
  • 205 रनों पर ढ़ेर हुई पूरी किवी टीम
  • सेमीफाइनल मैच में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से मात दे दी है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, भारत के दिए 250 रनों के टारगेट का पीछा कर रही किवी टीम महज 205 रनों पर सिमट गई।

मुकाबले की शुरुआत में टीम इंडिया काफी मुसीबत में दिखाई दे रही थी। उन्होंने महज 30 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सबसे पहले पारी की शुरुआत करने उतरे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 2 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 15 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। वहीं, अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी फुस्स दिखाई दिए। इस दौरान वह केवल 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

लेकिन इसके बाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 136 गेंदों में 98 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान अय्यर ने टीम के लिए 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, अक्षर ने 42 रन बनाए। इसके अलावा टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से टीम के खाते में 45 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों की कमाल की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने किवीयों के सामने 250 रनों का लक्ष्य खड़ा किया।

मुकबले में किवीयों के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत की पारी के दौरान टीम के घातक गेंदबाज मैट हेनरी ने अपने गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए पंजा खोला। इनके अलावा काइल जेमीसन, विलियम ओ रुक, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने क्रमशः 1-1 विकेट झटके।

इसके बाद भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी किवी टीम की भी शुरुआत कुछ ठीक नहीं थी। टीम ने अपने दोनों ओपनर बैट्समैन के विकेट 49 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने 81 रनों की दमदार पारी खेली। लेकिन मुकाबले में आगे वह ऑलराउंडर अक्षर पटेल का शिकार हो गए। इनके अलावा कोई दूसरा किवी बल्लेबाज 30 रनों के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका था।

दूसरी पारी में भारतीय स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला था। इस दौरान मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने शानदार गेंदबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए पंजा खोला। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने भी 2 शिकार किए। वहीं, ऑलराउंडरों की तिगड़ी यानी अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटके।

Created On :   2 March 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story