ICC Champions Trophy 2025: पहले शमी का फाइफर...फिर शुभमन का शतक...भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से दी मात

पहले शमी का फाइफर...फिर शुभमन का शतक...भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से दी मात
  • भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेटों से दी मात
  • पहली पारी में मोहम्मद शमी ने पंजा खोल बरपाया था कहर
  • गिल की शतकीय पारी ने भारत की जीत में निभाई अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने थे। दोनों टीमों के बीच दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज कर ली है। भारत की इस जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए उन्होंने भारत के सामने 229 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 21 गेंद शेष रहते ही 6 विकेटों से बाजी मार ली थी।

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत तो काफी निराशाजनक रही थी। मुकाबले की शुरुआत में ही उन्होंने महज 35 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद तौहिद हिरदॉय और जेकर अली ने पारी को संभाला है टीम को बड़े स्कोर तक ले गए। इस दौरान तौहिद ने 100 रनों शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, जेकर ने टीम के खाते में 68 रनों का योगदान दिया। पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे।

बांग्लादेश के दिए 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबजा शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। इस दौरान भारतीय कप्तान ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने अपना 11000 वनडे रन भी पूरा किया। इनके बाद उतरे विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। लेकिन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेल भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। इनके साथ बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरी छोर से पारी को संभाल के रखा और टीम के लिए नाबाद रहकर 41 रन बनाए।

Created On :   20 Feb 2025 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story