ICC Champions Trophy 2025: कंगारूओं को मात देकर पांचवीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, रोमांचक मुकाबले में 4 विकेटों से रौंदा

- कंगारूओं को मात देकर पांचवीं बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
- रोमांचक मुकाबले में 4 विकेटों से दर्ज की जीत
- भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने रखा था 265 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में रोहित ब्रिगेड ने कंगारूओं पर 4 विकेटों से रोमांचक जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ अब टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी एंट्री कर ली है। बता दें, भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने वाला है। हालांकि, ये अब तक कंफर्म नहीं हुआ है कि खिताबी जंग में भारत का सामना किस टीम से होना है। इस बात पता कल यानी बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच से चलेगा।
कैसी रही पहली पारी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 264 रनों पर ढे़र हो गई थी। मैच में कंगारूओं के टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने महज 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट युवा सलामी बल्लेबाज कूपर कोनोली का खो दिया था। इस दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। वहीं, कंगारूओं को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 9वें ओवर में उनके घातक ओपनर ट्रेविस हेड 39 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें पवेलियन रवाना किया था जो कि टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी के समान थी।
हेड के पवेलिन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर आ गई थी। लेकिन इस दौरान कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का बेड़ा अपने कंधों पर लिया और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे। हालांकि 37वें ओवर में वह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रफ्तार के आगे ढ़ेर हो गए। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा 78 रन बनाए थे। इसके बाद ऐलेक्स कैरी ने भी कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के खाते में 61 रनों का योगदान दिया था।
भारतीय गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतयी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। टीम के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए थे। वहीं, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए थे। जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट हासिल हुए। भारतयी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने कंगारूओं की फौज को 264 रनों पर ढ़ेर करने में सफल हुई।
कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत जीती टीम इंडिया
भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया के दिए 265 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी तब उन्होंने 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद टीम के 43 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम की गाड़ी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 91 रनों की शानदार साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद अय्यर एडम जैम्पा के शिकार हो गए। हालांकि, कोहली ने दूसरी छोर को मजबूती से पकड़ कर रखा और टीम के लिए 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
कारगर साबित हुई हार्दिक की विस्फोटक पारी
कोहली के पवेलियन लौटने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत तक ले जाने का बेड़ा अपने कंधों पर ले लिया। मैच में राहुल अंत तक टिके रहे और शानदार छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। वहीं, हार्दिक ने टीम के लिए 28 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जो कि इस जीत में काफी कारगर भी साबित हुई थी। कोहली के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाने लग गई थी लेकिन पांड्या की दमदार पारी ने खिलाड़ियों में दोबारा जोश फूंक दी थी। इस दौरान पांड्या के बल्ले से 3 छक्के और 1 चौका देखने मिला था।
Created On :   4 March 2025 9:34 PM IST