ICC Champions Trophy 2025: इब्राहिम जादरान की दमदार शतकीय पारी...अजमतुल्लाह उमरजई का पंजा...डेब्यूटेंट अफगान ने इंग्लैंड को 8 रनों से दी मात

- अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से दी मात
- टीम के लिए बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने खेली 177 रनों की शानदार शतकीय पारी
- तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने किए 5 शिकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवा मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 8 रनों से इंग्लैंड को हरा दिया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए थे। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम महज 317 रनों पर ढ़ेर हो गई। टीम की इस जीत में बल्लेबाज इब्राहिम जादरान और गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की अहम भूमिका रही थी।
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरे बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की दमदार पारी खेल टीम को 325 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस कमाल की पारी के बदौलत उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बता दें, जादरान टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
अफगानिस्तान के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम काफी अच्छे लय में दिखाई दे रहे थे। इस दौरान बल्लेबाज जो रूट ने टीम के लिए 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। जिसके बदौलत टीम जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। लेकिन 47वें ओवर में जब इंग्लिश टीम को 18 गेंद में 25 रन की जरूरत थी, तब अफगानिस्तान ने पूरी बाजी पलट दी थी।
अफगानिस्तानी गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के जीत का सपना महज सपना ही रह गया। इस दौरान अजमतुल्लाह ने कुल 5 शिकार किए थे।
Created On :   26 Feb 2025 10:33 PM IST