टैबलेट: Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro हाइपरओएस 2 यूआई और 8,850mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro हाइपरओएस 2 यूआई और 8,850mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन
दोनों टैबलेट में 67W तक चार्जिंग सपोर्ट है दोनों टैबलेट में 8,850mAh की बैटरी दी गई है दोनों ही टैबलेट में 11.2-इंच स्क्रीन है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपने दो नए टैबलेट पैड 7 (Pad 7) और पैड 7 प्रो (Pad 7 Pro) चीनी बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही नए टैबलेट स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आते हैं और इनमें 11.2-इंच स्क्रीन हैं। दोनों टैबलेट में 67W तक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,850mAh की बैटरी दी गई है।

दोनों मॉडल चीन में ब्लैक और स्काई ब्लू रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही ये एक स्पेशल सॉफ्ट लाइट एडिशन में भी उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro की कीमत

वेनिला मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपए) है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलवा यह 8GB रैम+ 256GB स्टारेज, 12GB रैम+ 256GB स्टारेज और 12GB रैम+ 512GB स्टारेज मेंं भी उपलब्ध है।

जबकि, प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,500 रुपए) से शुरू होती है, जो कि इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलवा यह 8GB रैम+ 256GB स्टारेज, 12GB रैम+ 256GB स्टारेज और 12GB रैम+ 512GB स्टारेज मेंं भी उपलब्ध है।

Xiaomi Pad 7 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.2 इंच एलसीडी डिस्प्ले है जो कि, 3.2K (2,136x3,200 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 345ppi, डॉल्बी विजन सपोर्ट, 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।

इस टैबलेट में फोटोग्राफी के लिए रियर में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर है। Xiaomi Pad 7 Pro हाइपरओएस 2 पर चलता है और इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

Xiaomi Pad 7 Pro में 67W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 8,850mAh की बैटरी है। साथ ही सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले क्वाड स्पीकर हैं।

Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन

इसमें प्रो मॉडल के समान डिस्प्ले मिलती है। इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है। स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC है, जो 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही समान बैटरी मिलती है, जो कि

45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

Created On :   30 Oct 2024 3:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story