आगामी वीवो वॉच: Vivo Watch 5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिलेगी 22 दिन की बैटरी लाइफ

Vivo Watch 5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का हुआ खुलासा, मिलेगी 22 दिन की बैटरी लाइफ
  • वीवो वॉच 5 AI-सपोर्ट रनिंग गाइडेंस फीचर्स से लैस होगी
  • वीबो पोस्ट में खुलासा किया कि इसका वजन 32 ग्राम होगा
  • 30 सेकंड के ब्लड प्रेशर रिस्क असेसमेंट फीचर का सपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी वीवो (Vivo) अपनी नई स्मार्टवॉच को घरेलू बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम वॉच 5 (Vivo Watch 5) है और इसे 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही कंपनी ने स्मार्ट वियरेबल की प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। इसमें आगामी स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ, वजन और कई हेल्थ ट्रैकिंग एलीमेंट शामिल हैं।

Vivo Watch 5 के प्रमुख फीचर्स

कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, वीवो वॉच 5 AI-सपोर्ट रनिंग गाइडेंस फीचर्स से लैस होगी, कंपनी ने वीबो पोस्ट में इसकी पुष्टि की। पोस्ट में, वीवो ने यह भी खुलासा किया कि स्मार्टवॉच का वजन 32 ग्राम होगा और यह 30 सेकंड के ब्लड प्रेशर रिस्क असेसमेंट फीचर को सपोर्ट करेगी। एक अन्य पोस्ट में, कंपनी ने दावा किया है कि वीवो वॉच 5 एक बार चार्ज करने पर 22 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

वीवो पोस्ट से इस बात की पुष्टि होत है कि, इस वॉच में हेल्थ और फिटनेस फीचर्स में ब्लड प्रेसर ट्रैकिंग के साथ-साथ, हार्ट रेट मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टवॉच ब्लूओएस आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगी और "ब्लू हार्ट जिओ वी (चीनी से अनुवादित)" एआई असिस्टेंट का सपोर्ट करेगी। इसके अलावा प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि वीवो वॉच 5 में एक गोल डिस्प्ले मिलेगी। वहीं वॉच में एक क्राउन और दाएं किनारे पर एक फंक्शन बटन होगा। यह डिजाइन में वीवो वॉच 3 के समान हो सकती है।

Vivo Watch 3 के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 466 x 466 पिक्सल रेजोल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है और BES2700BP SoC से लैस है। इसमें ब्लू रिवर ऑपरेटिंग सिस्टम या ब्लूओएस मिलता है। ब्लूओएस में 10 वॉच फेस के साथ वीवो का जोवी असिस्टेंट भी शामिल है।

वॉच्सा में 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज इसमें मिलती है। इसमें हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स मिलते हैं। ऑप्टिकल हार्ट रेट और एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के अलावा इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, एक स्लीप ट्रैकर और एक रनिंग कोच सपोर्ट दिया गया है। वॉच में 505mAh की बैटरी मिलती है।

Created On :   15 April 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story