स्मार्टफोन: Tecno Spark 30C को भारत में मिला नया वेरिएंट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tecno Spark 30C को भारत में मिला नया वेरिएंट, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा
  • इस स्मार्टफोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है
  • भारत में इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रान्सशन के स्वामित्व वाली चीनी कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में स्पार्क 30सी 5जी (Spark 30C 5G) के लिए नया रैम और स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। अब यह फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 21 जनवरी यानि कि आज से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस फोन को 4 महीने पहले भारतीय बाजार में उतारा था।

हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark 30C की भारत में कीमत

इस स्मार्टफोन के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। फोन को ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह Flipkart और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Tecno Spark 30C की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1,600 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और डेंसिटी 263 ppi है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

टेक्नो स्पार्क 30C 5G एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14 पर रन करता है और इसमें 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

रैम को अतिरिक्त 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Created On :   20 Jan 2025 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story