- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग ने AI-पावर्ड इन्वर्टर...
Refrigerators: सैमसंग ने AI-पावर्ड इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ नए रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए, कीमत 1,72,900 रुपए से शुरू
- एआई विजन इनसाइड फीचर दिया गया है
- इनमें 80 cm फैमिली हब स्क्रीन मिलती है
- कम बिजली में बेहतर कूलिंग मिलती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने नेक्स्ट जेनरेशन तीन नए रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं। इनमें 809 लीटर 4 डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर bespoke फैमिली हब रेफ्रिजरेटर शामिल है। इसे क्लीन चारकोल + स्टेनलेस स्टील कलर में पेश किया है। वहीं 650 लीटर का 4 डोर कन्वर्टिबल फ्रेंच डोर मॉडल क्लीन वॉइट इन ग्लास और ब्लैक कैवियार (स्टील फिनिश) में आता है।
खास बात यह कि, ये रेफ्रिजरेटर एआई-पावर्ड इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आते हैं। सैमसंग के नए रेफ्रिजरेटर में स्क्रीन और कैमरा भी मिलता है। कितनी है इन रेफ्रिजरेटर मॉडल की कीमत और क्या हैं इनकी खूबियां, आइए जानते हैं...
कीमत और उपलब्धता
809एल 4-डोर फ्लेक्स फ्रेंच डोर बेस्पोक फैमिली हब रेफ्रिजरेटर की कीमत 3 लाख 55 हजार रुपए रखी गई है। वहीं 650L 4-डोर कन्वर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर के ग्लास फिनिश में क्लीन कलर वेरिएंट की कीमत 1 लाख 88 हजार 900 रुपए है। जबकि, स्टील फिनिश में ब्लैक कैवियार कलर वेरिएंट की कीमत 1 लाख 72 हजार 900 रुपए है। इन तीनों ही रेफ्रिजरेटर को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung 809L फैमिली हब AI रेफ्रिजरेटर इनोवेटिव "एआई विजन इनसाइड" फीचर के साथ 80 cm फैमिली हब स्क्रीन के साथ आता है। इस फ्रिज के अंदर एक कैमरा दिया गया है, जिससे स्क्रीन पर फ्रिज के अंदर की जानकारी मिलती है।
कंपनी के अनुसार, रेफ्रिजरेटर में दिया गया कैमरा 33 फूड आइटम्स को पहचान सकता है। वहीं इसमें दी गई AI टेक्नोलॉजी रेसिपी सजेशन प्रदान करने में मदद करती है। जबकि, इसके 650 लीटर वाले कन्वर्टिबल रेफ्रिजरेटर में Wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है।
इसके माध्यम से यूजर्स रेफ्रिजरेटर की सेटिंग्स को दूर से मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं। एआई इन्वर्टर कंप्रेसर बहुत कम आवाज करता है। कंपनी का कहना है कि, इससे कम से कम बिजली खर्च पर बेहतर कूलिंग मिलती है।
Created On :   18 May 2024 12:50 PM IST